ऐपशहर

आपको बुखार है या नहीं, कैपसूल खुद पता कर लेगी!

वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटेड ऐसी संरचना तैयार की है, जो खींचे, ऐंठे और मोड़े जाने के बाद भी अपने...

पीटीआई 28 Aug 2016, 10:18 am
वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटेड ऐसी संरचना तैयार की है, जो खींचे, ऐंठे और मोड़े जाने के बाद भी अपने मूल आकार को याद रखती है। यानी अगर आप तापमान ज्यादा करके या किसी और माध्यम से उनको आकार को बदलने की कोशिश भी करेंगे तो उनका आकार नहीं बदलेगा। विज्ञान की इस प्रगति से आकार बदलने वाले सोलर सेल और ऐसी ड्रग कैपसूल तैयार करने में मदद मिलेगी, जो बुखार का पता लगने पर ही दवा छोड़ेगी। मैसचूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन माइक्रोन स्तर के फीचर्स को प्रिंट कर पाए हैं जिसकी मोटाई इंसान के बाल के बराबर है।
नवभारतटाइम्स.कॉम this medicine will know when you have fever
आपको बुखार है या नहीं, कैपसूल खुद पता कर लेगी!


यह संरचना एक इंच की है और इसकी शक्ल एफिल टावर जैसी है। एक निश्चित तापमान पर गर्म किए जाने के कुछ सेंकड्स के अंदर यह अपने मूल रूप में वापस आ गई।
एमआईटी में असोसिएट प्रेफेसर निकोलस एक्स.फैंग ने बताया कि आकार को याद रखने वाले पॉलिमर्स का इस्तेमाल कई चीजों में किया जा सकता है। यह तापमान के हिसाब से अपनी आकृति बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल सूरज की तरफ सोलर पैनल्स को घुमाने वाले एक्चुएटर्स में किया जा सकता है और ऐसी छोटी ड्रग कैपसूल में भी यह काफी उपयोगी होगा, जो इन्फेक्शन का लक्षण मिलने पर दवा छोड़ेगी। फैंग ने बताया, 'अगर हम सही तरीके से इन पॉलिमर्स का डिजाइन तैयार कर पाते हैं, तो हम ऐसी ड्रग डिलिवरी डिवाइस बना सकेंगे जो बुखार का लक्षण मिलने पर दवा छोड़ेगी।'

अंग्रेजी में भी पढ़ें:

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग