ऐपशहर

यहां सीखें, टेस्टी और लो कैलरी फूड बनाना

'एग्जॉटिक ग्लोबल-देसी क्यूलिनरी' वर्कशॉप में आप ऐसी मजेदार और टेस्टी डिशेज सीखेंगे, जिन्हें देखकर मेहमान भी इंप्रेस हो जाएंगे। खास बात ये है कि लो फैट वाली ये हेल्दी डिशेज आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगी। आपको इसके डेकोरेशन और प्रजेंटेशन से जुड़े भी यूनीक आइडियाज यहां दिए जाएंगे।

नवभारत टाइम्स 8 Apr 2017, 4:25 pm
म्यूजिक, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल या फूड... इनमें से किसी में भी जब फ्यूजन आता है, तो इंटरेस्ट और बढ़ जाता है। आप भी जब रेस्तरां में जाते हैं और मेन्यू में फ्यूजन फूड का ऑप्शन देखते हैं, तो अट्रैक्ट जरूर होते होंगे। लेकिन कितना बढ़िया होगा, अगर ये फ्यूजन फूड आप अपने घर की किचन में ही तैयार कर लें। तो टेंशन न लें और आएं एनबीटी रंगमंच क्लब की इंडियन फ्यूजन कुकिंग पर होने वाली इस नई वर्कशॉप में।
नवभारतटाइम्स.कॉम just join this workshop to learn new food hair style and many more
यहां सीखें, टेस्टी और लो कैलरी फूड बनाना


'एग्जॉटिक ग्लोबल-देसी क्यूलिनरी' वर्कशॉप में आप ऐसी मजेदार और टेस्टी डिशेज सीखेंगे, जिन्हें देखकर मेहमान भी इंप्रेस हो जाएंगे। खास बात ये है कि लो फैट वाली ये हेल्दी डिशेज आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगी। आपको इसके डेकोरेशन और प्रजेंटेशन से जुड़े भी यूनीक आइडियाज यहां दिए जाएंगे। ये वर्कशॉप हम द ग्रैंडड्रीम्स के साथ मिलकर ला रहे हैं। दाल मखनी पास्ता, केरला टैंपर्ड पिज्जा, चिली पनीर, दम बिरयानी वगैरह को फ्यूजन के साथ कुछ डिफरेंट तरीके से आपको बनाना सिखाया जाएगा। तो मिस न करें ये स्पेशल वर्कशॉप।

डेट - 9 अप्रैल 2017

टाइम- सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक

लोकेशन- ग्रैंड्रीम्स, ए-29,30, मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, नई दिल्ली

फीस: मेंबर्स- 800, नॉन मेंबर्स - 1200

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग