ऐपशहर

करवा चौथ के दिन गलती से भी न करें ये भूल, पत्नी हो सकती है नाराज

करवा चौथ पर पति को कुछ चीजों का ख्याल रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है, नहीं तो वह पत्नी को नाराज कर सकते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Nov 2020, 11:15 am
Karwa chauth के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए दिनभर का व्रत रखती है। पूरे दिन कुछ खाए या पानी पिए बगैर रहना आसान बात नहीं है, इसलिए तो कहा जाता है कि हसबैंड को इस खास दिन वाइफ का और भी ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। हालांकि, कई बार अनजाने में ही वह ऐसी भूल कर जाते हैं, जो पत्नी को नाराज कर देती हैं। आपसे ऐसा न हो, इसलिए हम बता रहे हैं कि आपको करवा चौथ पर क्या नहीं करना चाहिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम do not commit these mistakes on karwa chauth or else your wife might get upset
करवा चौथ के दिन गलती से भी न करें ये भूल, पत्नी हो सकती है नाराज


पत्नी के सामने खाना या फिर इसकी बात करते रहना

करवा चौथ ही क्यों किसी भी तरह का व्रत रख रहे व्यक्ति के सामने खाना या फिर उससे जुड़ी लगातार बात करते रहना गलत होता है। यह उन्हें इरिटेट कर सकता है। कई बार देखा जाता है कि पति खाने को लेकर फास्ट कर रही पत्नी को चिढ़ाते हैं। इस पर वह प्रतिक्रिया भले ही न दें, लेकिन यकीन मानिए यह पत्नी के लिए बहुत ही फ्रस्टेटिंग एक्सपीरियंस होता है। इससे उन्हें ऐसा भी लग सकता है कि उन्होंने जिस विश्वास या मान्यता के लिए यह व्रत रखा, उसकी पति को कोई कद्र नहीं है।

फास्टिंग के फायदे बताना

आपकी पत्नी ने अगर व्रत रखा है, तो इसके पीछे एक खास विश्वास है। ऐसे में आप उन्हें फास्टिंग से होने वाले बेनिफिट गिनाना शुरू न कर दें। खासतौर से वेट को लेकर तो बिल्कुल भी बात न करें। दिनभर कुछ नहीं खाने पर वैसे ही उनका मूड सेंसेटिव मोड में रहता है, ऐसे में आप ऐसा मजाक कर दें या फिर ज्ञान देने लग जाएं, तो सामने से आने वाले करारे जवाब या रिस्पॉन्स के लिए भी तैयार रहें।

समय से घर न पहुंचना

आपको ऑफिस जाना है, बिल्कुल जाएं। हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि दिनभर से भूखी-प्यासी बैठी पत्नी के खातिर आपको समय से घर पहुंचना होगा। अपने वर्क को इस तरह से प्लान करें कि चांद निकलने के टाइम के आसपास तक आप घर पहुंच सकें। बहुत ही जरूरी काम है, तो सीनियर से परमिशन लेकर उसे घर पर जाकर पूरा करें। आपका समय से नहीं पहुंचना पत्नी को गुस्से से ज्यादा मायूस कर सकता है, इसलिए उनकी फीलिंग्स का ख्याल रखें।

करवा चौथ पर पत्नी को दें ये गिफ्ट्स

तारीफ करना भूलना

करवा चौथ के लिए साड़ी से लेकर हर चीज को पत्नी पहले से प्लान करती है। ऐसे में वह तैयार हों और आप उनकी तारीफ तक न करें, ऐसी बड़ी भूल बिल्कुल मत करिएगा। आखिरकार उनका ये श्रृंगार आपके लिए ही तो है। हम आपसे पत्नी की तारीफ में भारी-भरकम बातें कहने के लिए नहीं कह रहे हैं। आप अगर सिर्फ इतना 'तुम खूबसूरत लग रही हो' भी कह देंगे, तो भी उन्हें बहुत खुशी महसूस होगी।

Karwa Chauth Mehndi Designs 2020: पिया से मिलेगी खूब तारीफ, करवा चौथ के दिन अगर हाथों में रचाएंगी ये वाली मेहंदी

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग