ऐपशहर

पैसों का दिखावा करने वाले लड़कों पर भरोसा नहीं करतीं लड़कियां: स्टडी

पैसा सभी को पसंद होता है, लेकिन लड़कियों के सामने भूलकर भी पैसों को शो-ऑफ न करें। ऐसा करने से लड़की को आपके बारे में यह संकेत मिल सकता है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 8 May 2018, 8:34 am
क्या आपको लगता है कि जो लोग पैसे और शानो-शौकत का दिखावा करते हैं, वे ज्यादा अट्रैक्टिव पार्टनर होते हैं ? अगर हां, तो आप गलत हैं क्योंकि हाल ही में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि जो लोग लड़कियों के सामने पैसों का शो-ऑफ करते हैं, उन्हें अट्रैक्टिव पार्टनर नहीं माना जाता।
नवभारतटाइम्स.कॉम relationship 1


पैसा सभी को अच्छा लगता है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बलबूते आप सभी ऐशो-आराम और शानो-शौकत खरीद सकते हैं, लेकिन रिलेशनशिप के मामले ऐसा नहीं है। अमेरिका में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक स्टडी की और उसमें उन्होंने पाया कि जब लड़का पैसों का रुतबा दिखाता है, तो लड़की को यह संकेत मिलता है कि वह उसके साथ लॉन्ग टर्म कमिटमेंट के बजाय शॉर्ट टर्म सेक्शुअल रिलेशनशिप चाहता है।

इस स्टडी में पार्टिसिपेंट्स ने कुछ ऑनलाइन सर्व पूरे किए, जिसमें उन्होंने उन्होंने कार खरीदने वाले दो लोगों के दिए डिसक्रिप्शन को पढ़ा और फिर उनके हर बिंदु को डेटिंग, रिलेशनशिप में उनकी रूचि और दूसरों के प्रति उनके अट्रैक्शन के आधार पर को रेटिंग दी।

दोनों लोगों का बटजट बराबर था, लेकिन उनमें से एक शख्स ने गाड़ी खरीदने में पैसा लगाया, जबकि दूसरे शख्स ने एक सेकेंड हैंड कार ली और बाकी पैसा अन्य महंगी चीजें खरीदने पर लगाया, जैसे कि नया पेंट, महंगा म्यूजिक सिस्टम आदि। दोनों लोगों की एक्टिविटीज को रेट करने के बाद रिजल्ट में पाया गया कि जिस शख्स ने महंगी गाड़ी खरीदी, लड़कियों ने उसमें कम दिलचस्पी दिखाई क्योंकि उन्हें उसमें शॉर्ट टर्म सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए ज्यादा दिलचस्पी नजर आई।

इस स्टडी के सह-लेखक डैनियल क्रुगर ने कहा कि पार्टिसिपेंट्स ने एक बहुत ही सहज समझ दिखाई कि जो लोग महंगे सामान और बाकी चीजों का ज्यादा शो-ऑफ करते हैं, उनमें सबसे ज्यादा मे संभोग के प्रयासों की क्वॉलिटी होती है और वे शॉर्ट टर्म सेक्शुअल रिलेशनशिप में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग