ऐपशहर

नया स्टाइल स्टेटमेट है कैप और मफलर का कॉम्बो, 100 से 300 रुपये में खरीदें सेट

सर्दी बढ़ने के बाद गर्म कपड़ों के मार्केट में भी रौनक बढ़ गई है। युवा खासतौर पर कैप और मफलर का कॉम्बो सेट खरीद रहे हैं। इनमें एक ही रंग के कैप और मफलर का सेट होता है, जिसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

नवभारत टाइम्स 13 Jan 2019, 11:56 am
सर्दी बढ़ने के बाद गर्म कपड़ों के मार्केट में भी रौनक बढ़ गई है। बाजारों में युवा मैचिंग वाले कैप और मफलर का कॉम्बो सेट खरीदते दिखाई दे रहे हैं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश कैप और मफलर मंगाए हैं। एनआईटी एक नंबर स्थित दुकानदार रवि का कहना है कि बाजार में इस समय चाइनीज कैप नाइन, वन कैप, वूलन मफलर, स्कार्फ आदि का ट्रेंड खूब दिखाई दे रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम fashion


युवा खासतौर पर कैप और मफलर का कॉम्बो सेट खरीद रहे हैं। इनमें एक ही रंग के कैप और मफलर का सेट होता है, जिसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। लड़का हो या लड़की, कोई भी इस सेट का इस्तेमाल कर सकता है। इस सेट की कीमत 300 रुपये है। वहीं, अगर कोई सिर्फ ऊनी कैप खरीदना चाहता है तो उसे 100 रुपये देने होंगे। मफलर के लिए लोगों को 100 से 150 रुपये देने होंगे। दिसंबर की शुरुआत में दुकानदार सर्दी न बढ़ने से परेशान थे, लेकिन अब जनवरी में सर्दी बढ़ने के साथ ही मांग बढ़ने से उनके चेहरे खिल गए हैं।

कॉलेज में पढ़ने वाली पूजा का कहना है कि युवा अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग कॉम्बिनेशन बना रहे हैं। बाजार में लड़कियों और युवतियों के लिए फेदर व वूलन स्टॉल, वूलन स्कार्फ, बैगी कैप, फ्लावर कैप काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खासतौर कॉलेज की लड़कियों को कैप के साथ मफलर वाले सेट ज्यादा पसंद आते हैं।

इसी तरह से स्टॉल की भी काफी वैरायटी बाजार में देखने को मिल रही हैं। बच्चों के लिए खासतौर पर एक ओर युवाओं के लिए कैप व मफलर आदि की डिमांड बढ़ रही है। वहीं, दूसरी ओर छोटे बच्चों के लिए एक लोग डिजाइनर कैप खरीद रहे हैं। आजकल बाजारों में बच्चों के लिए कार्टून वाले हेडफोन डिमांड में हैं, जो बच्चों को ठंड से बचाते हैं। इन्हें बच्चे भी कानों में पहनना पसंद करते हैं। ये हेडफोन 100 से 150 रुपये तक की कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग