ऐपशहर

लड़कियों के लिए बैस्ट है रानीबाग मार्केट, माना जाता है फैशन हब

रानीबाग मार्केट एक ऐसा स्ट्रीट मार्केट है, जहां आप बजट में आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। महिलाओं और लड़कियों के लिए बेस्ट है यह मार्केट:

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jul 2018, 12:05 pm
रानी बाग मार्केट आर्ट और डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी के लिए हॉट शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। यहां हैंडक्राफ्ट आइटम्‍स की स्‍पेशल रेंज उपलब्‍ध है। इसके अलावा आप हर वरायटी के कपड़े किफायती कीमतों पर खरीद सकते हैं। इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आप बड़े ब्रांड्स के शोरूम के अलावा क्लॉथ शॉप्स और स्ट्रीट मार्केट से अपने बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप अच्छी बार्गेनिंग जानते हैं और किफायती रेट पर कपड़े खरीदने हैं, तो आपको रानी बाग मार्केट जरूर जाना चाहिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम ranibagh market


स्ट्रीट मार्केट में रहती है रौनक
रानीबाग मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यहां की स्ट्रीट मार्केट है। आप यहां अपने बजट में आसानी से शापिंग कर सकते हैं। दुआ जनरल स्टोर के ऑनर सुनील दुआ बताते हैं कि यहां ब्रांडेड शोरूम के साथ-साथ यहां की स्ट्रीट मार्केट भी काफी अच्छी है।

मिलती हैं ये सब चीजें

1- आपको यहां हेयरपिन्स से लेकर हाई ऐंड फैशन क्लॉथ तक से जुड़ी सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी।

2- यहां ऑफ सीजन में भी कस्टमर्स की कमी नहीं होती है। यहां हर तरह के टॉप, कुर्ती, अंब्रेला पैरेलल, वन पीस गाउन, प्लाजो, गाउन, लॉन्ग कुर्ती, अनारकली सूट, फ्लोर लेंथ सूट, पटियाला सूट, क्रॉप टॉप, लहंगे आपको देखने को मिल सकते हैं।

3- सूट की भी कई वरायटी मार्केट में उपलब्ध है। सूट, साड़ी, ड्रेस मटीरियल, गाउन में कई वरायटी हैं, जो सीजन के मुताबिक हैं।

4- इसके अलावा वेडिंग ड्रेस के लिए कई स्पेशल शॉप्स हैं, जिसपर केवल वेडिंग ड्रेसेज ही मिलते हैं।

शोरूम में गजब का ऑफर

ब्रांडेड शोरूम में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। ऑफर के साथ बारिश वाली शॉपिंग का मजा उठाने के लिए यहां दूर-दूर से कस्टमर्स खरीदारी करने आ रहे हैं। 30 से 50 पर्सेंट के डिस्काउंट ऑफर पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलने वाली इस मार्केट में ब्रांडेड शोरूम के अलावा स्ट्रीट मार्केट भी लोगों को खूब लुभा रहा है। सस्ते और किफायती रेट के लिए लोग स्ट्रीट मार्केट और क्लॉथ शॉप्स का रूख कर रहे हैं, यहां भी 10 से 15 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है।

यहां हर साइज के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। वहीं ब्रांडेड शोरूम के साथ-साथ स्ट्रीट मार्केट भी लोगों के बेहतर ऑप्शन है। डेली यूज वाले कपड़ों के लिए यहां का स्ट्रीट मार्केट लोगों को खासा पसंद आता है। यहां हर वरायटी के कपड़े किफायती कीमतों पर मिल जाते हैं। कुल मिलाकर, महिलाओं और लड़कियों के लिए यह मार्केट बेस्ट है। त्योहार हो या कोई फंक्शन हर मौके पर इस मार्केट से कपड़े सस्ते दामों पर खरीदें जा सकते हैं।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग