ऐपशहर

आपने देखा, मार्केट में आ गया है Crocs से प्रेरित होकर बना Handbag

Crocs की बात करें तो यह फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन चुका है। लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रॉक्स से प्रेरित होकर ठीक ऐसा ही Handbag लॉन्च किया गया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 May 2019, 3:46 pm
गर्ल्स हों या बॉयज, हम सबने कभी न कभी crocs जरूर पहना है। सबसे कंफर्टेबल और लाइटवेट रेजिन से बने क्रॉक्स शूज साल 2002 में पहली बार मार्केट में लॉन्च हुए थे। उस वक्त क्रॉक्स को भले ही बोटिंग फुटवेअर के तौर पर लॉन्च किया गया हो लेकिन आज यह फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा भी बन चुका है। लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रॉक्स से प्रेरित होकर ठीक ऐसा ही हैंडबैग लॉन्च किया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम crocs
crocs से प्रेरित होकर बनाया हैंडबैग


बेहद आरामदेह, लंबा चलने वाला और बहु उपयोगी इस फैशन आइकन बेहतरीन फुटवेअर क्रॉक्स से प्रेरित होकर हैंडबैग्स का नया और बिलकुल अलग कलेक्शन तैयार किया गया है। वैसे लोग जिन्हें क्रॉक्स का लाइटवेट और प्लास्टिक-फोमी मटीरियल पसंद है उनके लिए यह हैंडबैग परफेक्ट अक्सेसरी है क्योंकि अब क्रॉक्स को पैरों में पहनने के साथ-साथ आप अपने कंधे पर भी लटका सकते हैं।
Optari नाम के ब्रैंड ने इस पर्स को तैयार किया है और यह 2 अलग-अलग साइजेज में उपलब्ध है- एक छोटा हैंडबैग और एक बड़ा टोटे बैग। यह बैग फिलहाल ऐमजॉन डॉट कॉम पर ऑनलाइन बिक भी रहा है। छोटे हैंडबैग की कीमत जहां यूएस डॉलर 19.99 है वहीं बड़े टोटे बैग की कीमत यूएस डॉलर 24.99 वॉटरप्रूफ टेक्सचर की वजह से भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। क्रॉक्स शूज की ही तरह ये बैग भी ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कई रंगों में अवेलेवल है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग