ऐपशहर

गर्मियों में पैरों के लिए खरीदें सही फुटवेअर

गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में पैरों को सुरक्षित और स्टाइलिश बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप सही फुटवेअर पहनकर घर से बाहर निकलें। साथ ही गर्मियों में पैरों की देखभाल भी बेहद जरूरी है।

नवभारत टाइम्स 4 Apr 2018, 1:10 pm
गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में पैरों को सुरक्षित और स्टाइलिश बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप सही फुटवेअर पहनकर घर से बाहर निकलें। साथ ही गर्मियों में पैरों की देखभाल भी बेहद जरूरी है। लिहाजा इन बातों का ध्यान रखें...
नवभारतटाइम्स.कॉम shoes


- मुलायम चमड़े से बने फुटवेअर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं। साथ ही पैरों से दुर्गंध आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है।

- गर्मियों में ऐथेलेटिक सैंडल और लोफर्स सबसे ज्यादा उपयुक्त होते हैं क्योंकि इन्हें पहनने पर बेहद हल्का महसूस होता है।

- लोफर्स गर्मियों में कूल लुक देते हैं जिसे कैजुअल और फॉर्मल दोनों कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है।

- गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनने चाहिए वरना इससे हवा का संचरण ठीक से नहीं हो पाता।

- हल्के फ्लिप फ्लॉप स्लिपर गर्मियों में पहनने के लिए बेहतर होते हैं। फ्लिप फ्लॉप पहनने पर पैरों में होने वाले दर्द से बचने के लिए अच्छे सपॉर्ट वाला फ्लिप फ्लॉप ही पहनें।

- गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स (मोटे चमड़े वाला जूता) या ऑक्सफर्ड जूते चुन सकते हैं। यह एक आदर्श विकल्प है।

- स्नीकर्स और एथलेटिक शूज भी गर्मी के मौसम के लिए जरूरी है। युवाओं के लिए रॉयल ब्लू कलर के स्नीकर्स बेहतर विकल्प है।

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग