ऐपशहर

बैंक से निकलने वाली महिलाओं का ध्यान भटका चुरा लेते थे पैसे, 3 अरेस्ट

​​ पुलिस के अनुसार मामला मंगलवार को सामने आया जब पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन की निवासी गरिमा ने कैनरा बैंक से पांच लाख रुपए निकाले। जब वह बैंक से बाहर आई तो यही दोनों महिलाएं उसका पीछा करने लगीं

भाषा 15 Mar 2020, 9:12 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम theft

दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे बैंक जाने वाली महिलाओं का ध्यान भटका कर उनके पैसे चुराते थे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने गूगल मैप, सीसीटीवी फुटेज और चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल कर शुक्रवार को नरगिस (35) और अंजलि (23) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मामला मंगलवार को सामने आया जब पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन की निवासी गरिमा ने कैनरा बैंक से पांच लाख रुपए निकाले। जब वह बैंक से बाहर आई तो यही दोनों महिलाएं उसका पीछा करने लगीं। वह स्टेशनरी की एक दुकान पर फोटोस्टेट करवा रही थी तब एक महिला ने उसे बातों में उलझा लिया। उसी समय दूसरी महिला ने गरिमा के बैग की चेन खोलकर पांच लाख रुपए निकाल लिए । दोनों महिलाएं वहां से चंपत हो गईं।

गूगल मैप और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उन रास्तों की छानबीन की गई जहां से दोनों महिलाएं गुजरी थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुटेज का मिलान चेहरा पहचानने वाली तकनीक से सफलतापूर्वक किया गया जिसके बाद आरोपी महिलाओं को पकड़ने में कामयाबी मिली। अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं ने विवाह समारोह, फार्म हाउस और बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और वे चोरी का सामान गिरोह के एक अन्य सदस्य को देती थीं जो सामान लेकर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भाग जाता था। तीनों वहीं के हैं।

यमुना पार इलाके में चलने वाले ऑटो रिक्शों के जीपीएस डाटा आधार पर पुलिस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर प्रमोद पोदार को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक दिन का किराया दो हजार रुपए लेता था और गिरोह को अलग-अलग मॉल और बैंक तक पहुंचाता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोद्दार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज की जा रही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर