ऐपशहर

लड़की को बचाने वालों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

कार में अगवा की गई लड़की को बचा कर तीन मुलजिमों को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिसवालों को प्रमोशन दिया जाएगा। डीसीपी (पुलिस कंट्रोल रूम) आरके सिंह ने बताया कि एएसआई महावीर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल जगदीश को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का प्रपोजल तैयार किया गया है। दोनों पुलिसवालों ने बड़ी बहादुरी से न सिर्फ लड़की को अपराधियों के शिकंजे से छुड़ाया, बल्कि तीनों मुलजिमों से मुकाबला करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 May 2016, 10:54 pm
Pankaj.Tyagi@timesgroup.com
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi police will give out of turn promotion to pcr men
लड़की को बचाने वालों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

नई दिल्ली : कार में अगवा की गई लड़की को बचा कर तीन मुलजिमों को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिसवालों को प्रमोशन दिया जाएगा। डीसीपी (पुलिस कंट्रोल रूम) आरके सिंह ने बताया कि एएसआई महावीर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल जगदीश को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का प्रपोजल तैयार किया गया है। दोनों पुलिसवालों ने बड़ी बहादुरी से न सिर्फ लड़की को अपराधियों के शिकंजे से छुड़ाया, बल्कि तीनों मुलजिमों से मुकाबला करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। अगर वक्त रहते अपराधी पकड़े नहीं जाते तो लड़की के साथ कोई भी हादसा हो सकता था। महावीर सिंह और जगदीश ने बताया कि शुक्रवार शाम वे चंदगीराम अखाड़े के पास तैनात थे। एक लड़का रोते हुए हमारी गाड़ी की ओर दौड़ कर आया। उसने काले शीशों वाली सैंट्रो की ओर हाथ उठा कर कहा कि कार वाले मेरी दोस्त का अपहरण कर ले गए हैं। कार सवारों ने उसके दो मोबाइल फोन छीन कर उसे कार से नीचे धक्का दे दिया था। हमने तुरंत अपनी गाड़ी सैंट्रो के पीछे दौड़ा दी। सैंट्रो गीता घाट से शाहदरा जाने वाले फ्लाईओवर पर जाती नजर आई। ट्रैफिक की वजह से सैंट्रो तेजी से नहीं चल पा रही थी। एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि हवलदार जगदीश पीसीआर वैन ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने वैन को सैंट्रो के आगे निकाल कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सैंट्रो ड्राइव कर रहा शिवकुमार बार-बार अपनी गाड़ी बैक कर साइड से बचाकर निकालने की कोशिश कर रहा था। पीछे ट्रैफिक होने की वजह से वह सैंट्रो को पूरी तरह पीछे नहीं हटा पा रहा था। आखिरकार हवलदार जगदीश सैंट्रो को रोकने में कामयाब हो गए। सैंट्रो रुकते ही मैंने सर्विस पिस्टल निकाल कर सैंट्रो सवारों पर तान दी। पिस्टल देख कर कार सवार घबरा गए, लेकिन शीशा नीचे करने के लिए तैयार नहीं हुए। हवलदार जगदीश ने गेट खुलवा कर सैंट्रो की चाबी निकालने की कोशिश की तो एक कार सवार ने उन्हें घूंसा मारने का प्रयास किया। जगदीश ने चाबी निकाल कर कार बंद कर दी। महेंद्र सिंह ने कार से लड़की को बाहर निकाल लिया। तीनों मुलजिमों शिवकुमार, सचिन चौधरी और सौरभ गोस्वामी को अपहरण, लूटपाट और सरकारी कर्मचारियों पर हमले के केस में गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों करावल नगर और जौहरीपुर में रहते हैं। वारदात के वक्त उन्होंने शराब पी हुई थी। उनसे लड़की के दोस्त के मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद कर लिए गए। लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर