ऐपशहर

शब-ए-बरात पर निकले युवकों ने बचाई जानें

हैरदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रक में टकराई कार। युवकों ने कार सवार घायलों को वक्त रहते बचाया। खुद जख्मी हुए, घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

सांध्य टाइम्स 23 May 2016, 4:16 pm
अवनीश चौधरी
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi shab e barat
शब-ए-बरात पर निकले युवकों ने बचाई जानें


अब से पहले शब-ए-बरात पर हुड़दंग की शिकायतें ज्यादा आती रही हैं, लेकिन इस बार हुड़दंग के बजाए कुछ हिन्दु-मुस्लिम युवकों के साहस और मानवता की मिसाल पेश करने वाली खबर आई है। हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात एक कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। उसी दौरान शब-ए-बरात पर निकले कुछ मुस्लिम और हिन्दू युवक फरिश्ते बनकर वहां पहुंचे। उन्होंने कार में फंसी फैमिली को बाहर निकाला और पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल पहुंचा दिया। घायलों को बचाने की कोशिश में कुछ युवकों के हाथ खूनमखून हो गए, लेकिन वह पीछे नहीं हटे।

पुलिस के पहुंचने पर भी कुछ मददगार युवक वहीं डटे रहे। रिंग रोड जाम हो गया था। युवकों ने जाम खुलवाने में पुलिस की मदद की। डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजय सिंह ने कहा कि साहसी और मददगार युवकों को पुलिस की ओर पुरस्कृत किया जाएगा। मददगार युवकों में बुराड़ी के गौरव और अमित उर्फ मोंटू भी शामिल थे। शब-ए-बरात पर निकले मददगार मुस्लिम युवकों के नाम-पते मालूम किए जा रहे हैं।

हादसा रात 12:15 बजे हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आउटर रिंग रोड पर हुआ। रोड पर खराब पड़े ट्रक में पीछे से आई-10 कार बुरी तरह फंसी थी। आई-10 में पीछे से एक वर्ना कार की टक्कर हुई थी। आई-10 में शाहदरा की बिहारी कॉलोनी की एक फैमिली थी, जिसमें कार चला रहे निखिल अरोड़ा (29), उनकी मां वीणा (53) और पत्नी ज्योति (29) घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पीसीआर, शालीमार बाग थाने के एसएचओ ऋषिपाल समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उस समय तक मददगार युवक उन्हें अस्पताल पहुंचा चुके थे और पुलिस के आने पर ट्रैफिक कंट्रोल में मदद कर रहे थे।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर