ऐपशहर

एयरपोर्ट पर ऐक्टिव गैंग ने दुबई भेजने के नाम पर 10 को ठगा

आईजीआई एयरपोर्ट से दुबई भेजने के नाम पर 10 लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले तीन लोगों के एक गैंग को पकड़ा गया है। ये तीनों पंजाब के रहने वाले हैं। इन्होंने राजस्थान के एक अखबार में दुबई भेजने का विज्ञापन दिया था।

नवभारत टाइम्स 30 May 2019, 12:49 pm
विस, नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम apt-gng

आईजीआई एयरपोर्ट से दुबई भेजने के नाम पर 10 लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले तीन लोगों के एक गैंग को पकड़ा गया है। ये तीनों पंजाब के रहने वाले हैं। इन्होंने राजस्थान के एक अखबार में दुबई भेजने का विज्ञापन दिया था। इसके बाद कितने ही लोगों ने इनसे संपर्क किया लेकिन 10 लोगों की ही इस तरह से फर्जी कागजों पर दुबई भेजने वाली शिकायत पुलिस में की गई थी।

मामले में कार्रवाई करते हुए दो साल बाद पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की। डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों में प्रेम कुमार (35), गगनदीप सिंह (31) और राकेश कुमार (38) हैं। राकेश लुधियाना का, जबकि प्रेम और गगनदीप जलालाबाद पंजाब के रहने वाले हैं। तीनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। पुलिस ने बताया कि 27 मई 2017 को आईजीआई एयरपोर्ट थाने में इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा राजस्थान के रहने वाले 10 लोगों के खिलाफ फर्जी टिकट, वीजा ओर अन्य दस्तावेजों पर दुबई जाने की कोशिश करने में पकड़ा गया था।

पुलिस ने बताया कि फर्जी तरीके से दुबई भेजने वाले इस गैंग ने इन 10 लोगों से पांच लाख रुपये ले लिए थे। इन्हें इसका पता तब लगा जब इन्हें यहां पकड़ा गया। हालांकि, मामले में अभी पुलिस यह नहीं बता सकी है कि यह गैंग आईजीआई एयरपोर्ट पर कब से इस तरह से लोगों के साथ ठगी कर रहा था।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर