ऐपशहर

Crime News: रोटी देने के मना किया तो चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस ने CCTV की मदद से ढूंढ निकाला

दिल्ली के करोल बाग में रोटी देने से मना करने पर एक रिक्शावाले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि करोल बाग थाने को मंगलवार रात 10:20 बजे एक शख्स के लहूलुहान होने की कॉल मिली। घटनास्थल पर एक व्यक्ति खून से लथपथ अचेत हालत में मिला।

Edited byसरोज सिंह | नवभारत टाइम्स 28 Jul 2022, 12:19 pm
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः करोल बाग इलाके में फुटपाथ पर खाने खाते वक्त एक शख्स ने रोटी मांग ली। रिक्शा वाले ने दे दी। थोड़ी देर बाद वो एक रोटी और मांगने लगा। रिक्शा वाले ने इनकार कर दिया। इस पर नशे में घूम रहे आरोपी ने चाकू से हमला कर रिक्शावाले की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुन्ना (40) के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया है। करोल बाग थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छह घंटे में हत्या के आरोपी फिरोज खान उर्फ मन्नू (26) को ढूंढ निकाला। वह यूपी के आगरा का रहने वाला है। इसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम crime news


Kanpur: प्रेमी ने प्रेमिका के चाचा को पहले लाठी-डंडे से पीटा... फिर ईंट से कुचल कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, करोल बाग थाने को मंगलवार रात 10:20 बजे बीडनपुरा की गली नंबर-35 में एक शख्स के लहूलुहान पड़े होने की कॉल मिली। मौके पर पहुंचने पर अचेत हालत में मिले शख्स को पुलिस आरएमएल हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अस्पताल में चश्मदीद रिक्शा वाला लखन मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह और मुन्ना ढाबे से खाना लाकर आर्य समाज रोड के फुटपाथ पर खा रहे थे। इस दौरान नशे की हालत में एक युवक आया और खाना मांगने लगा। मुन्ना ने उसे एक रोटी और सब्जी दी। युवक फिर से एक और रोटी मांगने आ गया तो मुन्ना ने मना कर दिया।

Delhi Crime: चाय मिलने में हुई देरी, पत्नी और बेटियों पर किया टूटे कांच से हमला, छोटी बेटी की मौत
नशे में धुत युवक चिल्लाते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसे लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। आरोपी युवक ने चाकू निकाल लिया और मुन्ना के पेट पर ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए। युवक संकरी गलियों की तरफ से फरार हो गया। करोल बाग पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फुटपाथ और पार्क में रह रहे मजदूरों और संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद करोल बाग स्थित पार्क में सो रहे हत्या के आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में फिरोज ने बताया कि वो पढ़ा लिखा नहीं है, मजदूरी करता है और देसी शराब का आदी है। शराब की लत की वजह से उसे घर से निकाल दिया था।
लेखक के बारे में
सरोज सिंह
सरोज सिंह नवभारटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट एडिटर हैं. 20 साल से पत्रकारिता में हैं और इनकी विशेषज्ञता ऑनलाइन मीडिया में है। लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जुड़ी खबरों में इनकी रुचि है और ये फ़ीचर टीम को लीड कर चुकी हैं. फिलहाल यह न्यूज टीम का हिस्सा हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर