ऐपशहर

तेज रफ्तार बनी काल, बाइक सवार की मौत

सोमवार रात 9 बजे हुए एक बाइक ऐक्सिडेंट में तेज रफ्तार बाइक सवार की मौत हो गई। लेडी इरविन कॉलेज के सिकंदर रोड वाले गेट के पास हुई इस घटना के बाद घटनास्थल पर टूटी हुई बाइक के साथ ढेर सारा खून और मांस फैला हुआ था। घायल को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

नवभारत टाइम्स 15 Aug 2017, 8:05 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम bike

सोमवार रात 9 बजे हुए एक बाइक ऐक्सिडेंट में तेज रफ्तार बाइक सवार की मौत हो गई। लेडी इरविन कॉलेज के सिकंदर रोड वाले गेट के पास हुई इस घटना के बाद घटनास्थल पर टूटी हुई बाइक के साथ ढेर सारा खून और मांस फैला हुआ था। घायल को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बाद में सूचना मिली कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही घायल की मौत हो चुकी थी। खोजबीन के बाद पता चला कि तीन दोस्त गाजी, लक्ष्य और हिमांशु कनॉट प्लेस घूमने आए थे। इसमें से हिमांशु की मौत हो गई। बता दें कि ये तीनों दोस्त अपनी-अपनी बेनेली टीएनटी 600i बाइक्स से आए थे। इनमें से लक्ष्य के हेल्मेट पर कैमरा लगा हुआ था।

रात में 8:45 पर ये तीनों फुल स्पीड में वापस जा रहे थे, गाजी और हिमांशु आगे थे जबकि लक्ष्य पीछे था। जब ये तीनों मंडी हाउस मेट्रो के पास पहुंचे तो रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग से हिमांशु की बाइक टकरा गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। पास से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदद की, यह सब लक्ष्य के हेल्मेट पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

चूंकि कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में आईपीसी के सेक्शन 279 और 304ए के तहत केस दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान विवेक विहार निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। मृतर के पिता का नाम सुरेश बंसल बताया गया जोकि बर्तन बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर