ऐपशहर

सवारियों को लेकर दौड़ रही थीं प्राइवेट बसें, 4 गिरफ्तार

प्राइवेट बसों के परिचालन पर पाबंदी के बावजूद सवारियां भरकर ले जा रही तीन बसों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जांच में पाया गया कि बसें नियमों ...

Navbharat Times 30 Mar 2020, 10:51 am
विस, चाणक्यपुरी: प्राइवेट बसों के परिचालन पर पाबंदी के बावजूद सवारियां भरकर ले जा रही तीन बसों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जांच में पाया गया कि बसें नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रही थीं। इसे देखते हुए पुलिस ने तीनों बसों को जब्त करके उनके ड्राइवरों के अलावा मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम bus-corona


पुलिस के मुताबिक, रविवार को धौला कुआं फ्लाइओवर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली तीन प्राइवेट बसों को रोका। लॉकडाउन के बावजूद बसों में सवारियां भरकर ले जाई जा रही थीं।

पुलिस ने आईपीसी की धारा-188 के तहत चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज करके तीनों बसों के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान पालम कॉलोनी के रहने वाले अशोक कुमार, हरि नगर के रहने वाले सुभाष चंद और नांगलोई निवासी राम शंकर के रूप में हुई। पुलिस ने अशोक नगर के रहने वाले बस मालिक ओम प्रकाश को भी इन दोनों मामलों के तहत गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर