ऐपशहर

Delhi Crime: कमर्शल प्रॉपर्टी के नाम पर ठगे 30 करोड़ रुपये, 150 लोगों को बनाया शिकार

कमर्शल प्रॉपर्टी में निवेश करने का झांसा देकर 30 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने बताया है कि आरोपी दीप कंवर सिंह वालिया चंडीगढ़ का रहने वाला है। आरोपी ने अमेरिका की न्यू जर्सी इंस्टिट्यूट से मास्टर डिग्री हासिल की थी।

Edited byसरोज सिंह | नवभारत टाइम्स 9 Sep 2022, 4:25 pm
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को कमर्शल प्रॉपर्टी में निवेश करने का झांसा देकर 30 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बताया कि आरोपी दीप कंवर सिंह वालिया (41) चंडीगढ़ का रहने वाला है। ये 2018 में दर्ज मुकदमे में वॉन्टेड था। आरोपी ने अमेरिका की न्यू जर्सी इंस्टिट्यूट से मास्टर डिग्री हासिल की थी। वो यूएसए में काम कर चुका था और आरोपी कंपनी को बाद में जॉइन किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम EOW
आरोपी दीप कंवर सिंह वालिया


स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि पीड़ित जेपी कक्कड़ समेत दूसरे पीड़ितों ने मिस्ट एवेन्यू प्रोजेक्ट के तहत आए के विज्ञापन को देख कर 2012-13 में अपनी मेहनत की कमाई इनवेस्ट की थी। आरोपियों ने दावा किया था कि 99 दिन के भीतर वो 33 फ्लोर की बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं। इस बीच आरोपियों ने कई मदों में धोखाधड़ी से रकम ऐंठी। कुछ समय बाद कंपनी और प्रोजेक्ट का नाम तक बदल दिया। सभी को 2015 में पजेशन देने का वादा किया। आरोपी कंपनी ने निवेश किए गए धन को वापस मांगने पर 35 फीसदी कटौती करने की धमकी दी।

कंपनी की तरफ से ना तो प्रॉपर्टी की गई और ना ही पैसा लौटाया गया। शुरुआती जांच के बाद 2018 में ईओडब्ल्यू ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जॉइंट सीपी छाया शर्मा और डीसीपी जितेंद्र मीणा की देखरेख में हुई जांच में बैंक खातों को खंगाला गया। इससे पता चला कि बड़ी तादाद में कमर्शल प्रोजेक्ट के नाम पर निवेशकों से मोटी रकम वसूली गई। आरोपी जांच में शामिल नहीं हुआ तो गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया। इसे 5 सितंबर को चंडीगढ़ से दबोचा। इस मामले में एक आरोपी राजौरी गार्डन निवासी सतिंदर सिंह भसीन पहले ही अरेस्ट हो चुका था।
लेखक के बारे में
सरोज सिंह
सरोज सिंह नवभारटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट एडिटर हैं. 20 साल से पत्रकारिता में हैं और इनकी विशेषज्ञता ऑनलाइन मीडिया में है। लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जुड़ी खबरों में इनकी रुचि है और ये फ़ीचर टीम को लीड कर चुकी हैं. फिलहाल यह न्यूज टीम का हिस्सा हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर