ऐपशहर

लंदन से MBA करके लौटी, 5 लोगों से ठगे 2.5 करोड़

फर्जी दस्तावेज से घर बेचकर पांच लोगों से 2.5 करोड़ रुपये ठगने के बाद फरार चल रही मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजी और आपराधिक षडयंत्र के तीन केसों में इनकी तलाश थी।

नवभारत टाइम्स 19 Feb 2019, 3:04 pm
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम arrest

फर्जी दस्तावेज से घर बेचकर पांच लोगों से 2.5 करोड़ रुपये ठगने के बाद फरार चल रही मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजी और आपराधिक षडयंत्र के तीन केसों में इनकी तलाश थी। लंदन से एमबीए कर चुकी बेटी गोवा में एक कसीनो एजेंट के मर्डर केस में भी गिरफ्तार हो चुकी है। दोनों को कोर्ट ने जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है।

अडिशनल डीसीपी (साउथ ईस्ट) घनश्याम बंसल ने बताया कि ऐंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही ग्रेटर कैलाश-1 में रहने वाली अनुराधा कपूर (43) और मोली कपूर (65) को पकड़ने में सफलता पाई है। मां-बेटी ने अपने ग्रेटर कैलाश स्थित एक मकान को 2014-15 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पांच अलग-अलग लोगों को बेच दिया था। इससे करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये झटक लिए थे। इसके बाद से दोनों मां-बेटी फरार चल रही थीं, जिनपर ग्रेटर कैलाश में दो और डिफेंस कॉलोनी में एक मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने इन दोनों की धर-पकड़ की कई कोशिशें की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस वजह से साकेत कोर्ट ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया। एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर लव अत्री की निगरानी में उन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। हवलदार संजय कुमार को मां-बेटी के बारे में सूचना मिली। शनिवार को फ्रेंड्स कॉलोनी के सूर्या होटल पर ट्रैप लगाया और दोनों को अरेस्ट कर लिया। मां-बेटी ने मौज-मस्ती की जिंदगी जीने के लिए जालसाजी की रास्ता अपनाया।

पुलिस के मुताबिक, आर्मी के लेफ्टिनेंट की बेटी अनुराधा कपूर ने डीयू के हंसराज कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की। लंदन यूनिवर्सिटी से एमबीए (फाइनैंस) की पढ़ाई पूरी की। लौटने के बाद फ्री लांसर स्टॉक कंसल्टेंट का काम करने लगी। लेकिन जल्दी पैसा कमाने और ठाठ की जिंदगी जीने के लिए अपनी मां के साथ जालसाजी की राह पकड़ ली। धोखाधड़ी से बनाए 2 करोड़ 50 लाख रुपये से दिल्ली-एनसीआर के फाइव स्टार होटलों में दोनों रहती थीं। इस दौरान इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की यात्रा भी की। फिलहाल ठगी के लिए नए शिकार की तलाश में थीं। अनुराधा गोवा में 2015 में एक कसीनो एजेंट/बुकी के मर्डर केस में भी गिरफ्तार हुई थी, जिसे बाद में जमानत मिल गई थी।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर