ऐपशहर

बदला लेने के लिए इस शख्स ने भेजा था केन्द्रीय विद्यालय में बम होने का मेसेज

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे एक दिन खुद ही उसमें गिर पड़ते हैं। इस शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। पढ़िए पूरा किस्सा:

नवभारत टाइम्स 5 Oct 2019, 1:46 am
दो साल से चल रहे झगड़े का बदला लेने के लिए एक आरोपी ने न सिर्फ उस शख्स की आईडी लेकर उसके नाम पर सिम लिया बल्कि इसके जरिए उसने एक स्कूल में बम होने का वॉट्सऐप मेसेज भी भेज दिया। हालांकि, परेशान करने की उसकी प्लानिंग धरी रह गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शरीक अख्तर बाड़ा हिंदूराव का रहने वाला है। उसके अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, 3 सितंबर को केंद्रीय विद्यालय स्कूल गोल मार्केट के प्रिंसिपल पंकज कुमार मलिक ने नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने को बताया कि उसके एक टीचर कालू राम को वॉटसऐप मेसेज मिला है। इसमें लिखा है कि स्कूल में बम रखा गया है जो 4.30 से 5.30 के बीच ब्लास्ट होगा। अलग-अलग केंद्रीय विद्यालय में यह ब्लास्ट होगा। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड आ गए। स्कूल में कुछ नहीं मिला।

पूछताछ में पता चला कि शरीक का दो साल पहले पैसों को लेकर उसके पास में रहने वाले साजिद खान से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने साजिद का आधार कार्ड हथिया कर उसके नाम पर सिम ले लिया ओर उस सिम से कालू राम को यह धमकी भरा मेसेज भेजा, ताकि साजिद फंस जाए। शरीक स्कूलों में बच्चों का एडमिशन करवाने के एजेंट का काम करता है। वह केवी में बच्चों के ऐडमिशन करवाता है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर