ऐपशहर

Delhi Crime: 3 लुटेरों से अकेले भिड़ गया हवलदार की भर्ती के लिए दिल्ली आया युवक

ईस्ट दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास ऑटो गैंग से एक युवक अकेले भिड़ गया। आनंद विहार से ऑटो में महिलपालपुर जाे के लिए सवार हुए थे। ऑटो में पहले से दो सवारियां थी। अक्षरधाम मंदिर के पास सुनसान जगह पर पहुंचकर ऑटो में बैठे दोनों लोग उसे लूटने की कोशिश करने लगे।

Edited byसरोज सिंह | नवभारत टाइम्स 3 Feb 2023, 4:52 pm
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः सीआईएसएफ में हवलदार की भर्ती के लिए दिल्ली आए युवक ने गजब की दिलेरी दिखाई। इससे आनंद विहार बस अड्डे के बाहर से ऑटो में बिठाकर लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ हो गया। ऑटो ड्राइवर सोनिया विहार निवासी मोहम्मद जाहिद (37), गाजियाबाद लोनी के राजू (23) और श्रीराम कॉलोनी के वकील उर्फ लल्लू (35) को राहगीरों की मदद से पकड़ लिया। ईस्ट जिला के पांडव नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक ये कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Delhi auto


बाल अपराधियों ने बनाया G Club के मालिक से 5 करोड़ रुपए ऐंठने का था पूरा प्लान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
अनुराग यादव (24) परिवार समेत यूपी के कासगंज जिले के गांव गंगागढ़ में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो बुधवार तड़के करीब 4:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे पर उतरे। महिपालपुर स्थित सीआईएसएफ कैंप में हवलदार के फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचना था। एक ऑटो में सवार हो गए, जिसमें पहले से दो युवक बैठे थे। ऑटो एनएच-24 से होते हुए अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची। सराय काले खां की तरफ जाते हुए पुल से ठीक पहले बाईं तरफ बैठे युवक ने उनका गला चोक कर दिया। दाईं तरफ बैठा बदमाश हाथ से फोन और बैग लूटने लगा।

मसाज पार्लर सर्च करने के चक्कर में वसूली गैंग के चंगुल में फंसा शख्स, फर्जी पुलिस ने धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये
अनुराग ने हिम्मत दिखाई और दोनों बदमाशों से भिड़ गए। ड्राइवर को लगा को काबू में नहीं आ रहे हैं तो ऑटो रोक वो भी पीछे की तरफ आया। धमकी देते हुए फोन और बैग लूटने की कोशिश करने लगा। अनुराग शोर मचाते रहे और तीनों का सामना करते रहे। शोर सुनकर एक गाड़ी में सवार कुछ लोग मदद के लिए आ गए। अनुराग ने एक बदमाश को काबू कर लिया, जबकि दो भाग कर सड़क की दूसरी तरफ चले गए। गाड़ी रोक कर उनकी मदद करने आए युवकों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस को कॉल कर बुलाया और उनके हवाले कर दिया।
लेखक के बारे में
सरोज सिंह
सरोज सिंह नवभारटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट एडिटर हैं. 20 साल से पत्रकारिता में हैं और इनकी विशेषज्ञता ऑनलाइन मीडिया में है। लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जुड़ी खबरों में इनकी रुचि है और ये फ़ीचर टीम को लीड कर चुकी हैं. फिलहाल यह न्यूज टीम का हिस्सा हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर