ऐपशहर

बिजली से जुड़ी 5600 शिकायतों का निपटारा

बिजली मीटर से छेड़छाड़ और चोरी की शिकायतों को लेकर शनिवार और रविवार को लोक अदालत में करीब 5600 शिकायतों का निपटारा किया गया।बीएसईएस के अधिकारियों ...

Navbharat Times 12 Dec 2017, 8:00 am

वस, नई दिल्ली : बिजली मीटर से छेड़छाड़ और चोरी की शिकायतों को लेकर शनिवार और रविवार को लोक अदालत में करीब 5600 शिकायतों का निपटारा किया गया।

बीएसईएस के अधिकारियों के अनुसार, बिजली चोरी और मीटरों से छेड़छाड़ की ढेरों शिकायतें हैं। इन दोनों मामलों में हजारों शिकायतें अलग-अलग अदालतों में चल रही हैं, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। कंस्यूमर्स को शिकायतों की सुनवाई के लिए बार-बार अदालतों के चक्कर काटने पड़ते हैं। अदालतों से जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं होता, उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन जारी नहीं होता। शिकायतों के ऑन द स्पॉट निपटान के लिए बिजली वितरण कंपनी ने शनिवार और रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया था। इसमें 5600 शिकायतों का निपटारा किया गया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर