ऐपशहर

गलत पार्किंग के लिए सीपी में काटे गए कॉन्टैक्टलेस चालान

दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटाने और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पिछले हफ्ते एक विशेष मुहिम ...

Navbharat Times 19 Jun 2020, 3:25 pm
विस, नई दिल्लीः दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटाने और अवैध पार्किंग को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पिछले हफ्ते एक विशेष मुहिम शुरू की थी। उसी के तहत गुरुवार को कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में बड़े पैमाने पर ड्राइव चलाकर सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों के चालान काटे गए। संसद मार्ग और बाराखंभा रोड ट्रैफिक सर्कल की टीमों ने यह अभियान चलाया। इस दौरान जीरो कॉन्टैक्ट के नए सिस्टम के अनुसार गाड़ी को छुए बिना या किसी के संपर्क में आए बिना मोबाइल ऐप के जरिए चालान काटे गए।
नवभारतटाइम्स.कॉम traffic


ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मुहिम का सबसे खास पहलू यही है कि इसमें बिना किसी नजदीकी संपर्क के या दस्तावेजों के आदान-प्रदान के और बिना ऑनस्पॉट जुर्माना लिए चालान काटे जा रहे हैं और सड़कों को अवैध पार्किंग से मुक्त कराया जा रहा है। सड़क किनारे गलत तरीके से पार्क किए गए सभी गाड़ियों के मोबाइल ऐप से फोटो खींचकर गाड़ी के रजिस्टर्ड ओनर को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

गुरुवार को ऐसी 19 गाड़ियों के चालान काटे गए और उनके ओनर को ऑनलाइन तरीके से गलत पार्किंग के नोटिस जारी किए गए। अधिकारियों का कहना है कि इस मुहिम का काफी अच्छा असर देखने को मिल रह है और जिन कॉरिडोर्स पर यह मुहिम चलाई जा रही है, वहां अवैध पार्किंग में अब कमी आ रही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर