ऐपशहर

Delhi Covid Updates: दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 1109 केस, 1265 ने इस वायरस को दी मात

राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामले 1 हजार को पार कर गए। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में 1109 कोविड केस सामने आए वहीं 1 मरीज की इस दौरान मौत हो गई। इस दौरान 1,265 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि सोमवार और मंगलवार को क्रमश: 628 और 874 मामले सामने आए थे।

dam | Edited byउत्कर्ष गहरवार | भाषा 29 Jun 2022, 11:01 pm
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के मामले (Delhi Covid Updates Today) बढ़ रहे हैं। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 1109 कोविड केस सामने आए वहीं 1 मरीज की इस दौरान मौत हो गई। दिल्ली ने पिछले दो दिनों में एक हज़ार से भी कम संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi corona testing
दिल्ली कोरोना टेस्टिंग फाइल फोटो


बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 हो गई है। साथ ही मृतकों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है। मंगलवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले आए थे, और चार मौत हुईं थी, जबकि संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 628 मामले मिले थे और तीन मरीज़ों ने दम तोड़ा था, जबकि संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 4,482 से बढ़कर 4,325 पहुंच गए हैं। दिल्ली में वर्तमान में 2,958 मरीज़ गृह एकांतवास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी ने ओमीक्रोन के बी.ए.4 और बी.ए.5 स्वरूप के कुछ मामलों की भी सूचना दी है, जिनके संक्रमण का खतरा अधिक है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर