ऐपशहर

दिल्ली में दूध के 21 सैंपल फेल, मडर डेयरी और अमूल के पैकेट भी शामिल

हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि अप्रैल में शहर के अलग अलग इलाकों से दूध के जो 177 सैंपल...

नवभारत टाइम्स 5 May 2018, 9:23 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम milk

हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि अप्रैल में शहर के अलग अलग इलाकों से दूध के जो 177 सैंपल उठाए गए थे, उनमें से 165 की रिपोर्ट आ गई है और 21 सैंपल फेल पाए गए हैं। ये मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें खुले दूध के अलावा मदर डेयरी, अमूल के पैकेट भी हैं। दूध हालांकि नकली या सिंथेटिक नहीं था। पानी या मिल्क पाउडर मिलाने से दूध में पोषक तत्व कम हो जाते हैं।

जैन के मुताबिक, अब इन मामलों को कोर्ट में पेश करके पेनल्टी लगाई जाएगी। 5 हजार से 5 लाख तक की जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि घी के जो तीन सैंपल उठाए गए थे, उनमें से एक में मिलावट मिली। ऐसा घी नुकसानदेह होता है। मिलावटी सामान बेचने पर 6 महीने से तीन साल तक की सजा का नियम है।

मदर डेयरी ने कहा कि हमारे हर बैच का दूध चार स्तरों की कड़ी जांच के बाद ही लोगों तक पहुंचता है। वहीं, अमूल ने कहा कि हम FSSAI के सभी मानकों का पालन करते हैं।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर