ऐपशहर

Delhi Schools Reopen: सोमवार से दिल्ली में खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने दी जानकारी

दिल्‍ली के सभी स्‍कूल सोमवार से दोबारा खुलेंगे। हाल में राजधानी में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति बदतर होने के बाद इन्‍हें बंद किया गया था। हालांकि, स्‍कूल ऐसे समय खुल रहे हैं जब कोरोना के नए वेरिएंट से चिंता बनी हुई है।

Curated byअमित शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Nov 2021, 9:07 pm
नई दिल्‍ली
दिल्‍ली के सभी स्‍कूल 29 नवंबर यानी सोमवार से दोबारा खुलेंगे। डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी दी है। राजधानी में गंभीर एयर पॉल्‍यूशन के बाद स्‍कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था। दिल्‍ली के स्‍कूल ऐसे समय खुल रहे हैं जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से भारत सहित पूरे देश में टेंशन है।

हाल में दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्‍यूशन से स्थिति बहुत खराब हो गई थी। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया था। एयर पॉल्‍यूशन को कंट्रोल करने के मकसद से दिल्‍ली सरकार ने कई कदम उठाए थे। इन्‍हीं के तहत उसने स्‍कूल और कॉलेजों को बंद करने का भी निर्णय लिया था। इन्‍हें अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया था। इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज चलाने की इजाजत दी गई थी। स्‍कूलों के अलावा कंस्‍ट्रक्‍शन गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाई गई थी।

Delhi School News: 29 नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे सारे स्कूल, केजरीवाल सरकार का फैसला

अब जब राजधानी में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति काबू में है तो स्‍कूलों और कॉलेजों को खोलने का भी फैसला लिया गया है। इस बारे में दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा है- दिल्‍ली में सभी कक्षाओं के लिए सभी स्‍कूल 29 नवंबर से दोबारा खुलेंगे। डिप्‍टी सीएम ने इस बारे में एडिशनल डीई (स्‍कूल) डॉ रीता शर्मा के आदेश वाले एक लेटर को शेयर किया है।


आदेश में बताया गया है कि इस बारे में पर्यावरण व वन मंत्रालय से दिल्‍ली में स्‍कूलों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसमें स्‍कूल के प्रमुखों से इस बारे में स्‍टूडेंट्स, स्‍टाफ मेंबर्स, एसएमसी मेंबर्स और पेरेंट्स को जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Delhi Pollution: हवाओं ने किया कमाल, पिछले 22 दिन में दिल्‍ली की आबोहवा सबसे साफ, स्‍कूल खुलने पर बुधवार को फैसला
बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में अब सुधार हो रहा है। स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान सोमवार से फिर से खुलेंगे। वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में स्कूल-कॉलेज करीब दो हफ्ते से बंद थे। राज्य सरकार ने 16 नवंबर को स्कूल बंद करने का फैसला किया था। इस बारे में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एलान किया था।
लेखक के बारे में
अमित शुक्‍ला
पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।... और पढ़ें

अगला लेख