ऐपशहर

'कैंसल करवाई जाए

खराब मौसम के बावजूद स्कूली बच्चों को जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क ले जाने के एक स्कूल के फैसले पर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने एजुकेशन मिनिस्ट्टर मनीष ...

खालिद अमीन | Navbharat Times 21 Aug 2019, 8:00 am

विस, नई दिल्ली : खराब मौसम के बावजूद स्कूली बच्चों को जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क ले जाने के एक स्कूल के फैसले पर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने एजुकेशन मिनिस्ट्टर मनीष सिसोदिया को लेटर लिखा है। साथ ही, एजुकेशन डायरेक्टर बिनय भूषण और दिल्ली बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन रमेश नेगी को भी लेटर लिखकर अपील है कि स्कूल का यह ट्रिप कैंसल करवाया जाए। असोसिएशन का कहना है कि बच्चों को 3 दिन के ट्रिप के लिए 19 अगस्त को निकलना था। मगर उत्तराखंड की घटनाओं, खासतौर पर कॉर्बेट नैशनल पार्क को देखते हुए अब स्कूल 26 अगस्त को बच्चों को लेकर जा रहा है जबकी मौसम के लिहाज़ से यह महीना ही यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं। असोसिएशन की प्रेजिडेंट अपराजिता का कहना है कि बच्चों को भड़काया जा रहा है और पैरंट्स पर दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल ट्रिप के नाम पर 8000 रुपये वसूल रहा है। पैरंट्स अनुमति पत्र भी साइन करवाएं हैं। हम अपील करते हैं कि यह ट्रिप कैंसल करवाई जाए, ताकि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ना हो।

लेखक के बारे में
खालिद अमीन

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर