ऐपशहर

रेप पीड़ित नाबालिग को बाल आश्रम से छुड़ाने के लिए मांगी रिश्वत

​​रेप पीड़ित नाबालिग लड़की को बाल आश्रम भेजने के बाद एनजीओ के दो सदस्य पीड़ित को वहां से बाहर निकलवाने की एवज में पैरंट्स से 20,000 रुपये मांगे।

नवभारत टाइम्स 11 Aug 2018, 8:56 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम rape

रेप पीड़ित नाबालिग लड़की को बाल आश्रम भेजने के बाद एनजीओ के दो सदस्य पीड़ित को वहां से बाहर निकलवाने की एवज में पैरंट्स से 20,000 रुपये मांगे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी की पहचान रोजी और राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामला कल्याणपुरी इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक 17 साल की पीड़ित लड़की परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहती है। पिछले महीने पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ रेप किया था। पीड़िता के माता-पिता डीबीएस चाइल्ड लाइन नामक एनजीओ की सदस्य रोजी से मिले थे। इसके बाद कल्याणपुरी थाने में रेप का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया। इसी वजह से रोजी से परिवार की बातचीत होने लगी। 6 अगस्त को रेप पीड़िता के पिता ने किसी बात पर नाराज होकर उसे दो-तीन थप्पड़ मार दिए। पीड़िता नाराज होकर रोजी के पास चली गई।

रोजी ने माता-पिता को बुलाया और कहा कि वह किशोरी को दिलशाद गार्डन स्थित बाल आश्रम भेज रही है। पैरंट्स ने कहा कि दो-तीन के लिए भेज दीजिए। 7 अगस्त को पीड़िता ने अपनी मां को फोन कर उसे बाल आश्रम से निकालने के लिए कहा। लड़की की मां ने इस बारे में रोजी से बात की। रोजी ने पीड़िता की मां से इसके लिए 10,000 रुपये मांगे। इसके बाद रोजी ने पीड़िता के पिता को भी फोन करके उनसे भी अलग से 10,000 रुपये मांगे। दोनों अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए पैसे देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने पहले बेटी को घर पहुंचाने की शर्त रख दी।

इस बीच उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। 8 अगस्त को रोजी के बताए जगह पर लड़की के पैरंट्स पहुंच गए। उन्होंने बेटी को उनके हवाले करने के बाद पैसे मांगे। लड़की के पैरेंट्स ने बताया कि वे पैसे दूसरी जगह पर देंगे। वहां पहुंचकर जैसे ही उन्होंने पैसे निकाले, तभी पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर