ऐपशहर

नजीब की मां से कोर्ट ने कहा, धैर्य रखें

दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले में उसकी मां से आज कहा कि वह सीबीआई की जांच के संबंध में धैर्य रखें। वहीं, छात्र की मां ने कहा कि एजेंसी इस बारे में जांच नहीं कर रही है कि क्या पुलिस ने गवाहों को प्रभावित किया था।

भाषा 21 Dec 2017, 9:06 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम NAJEEB

दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले में उसकी मां से आज कहा कि वह सीबीआई की जांच के संबंध में धैर्य रखें। वहीं, छात्र की मां ने कहा कि एजेंसी इस बारे में जांच नहीं कर रही है कि क्या पुलिस ने गवाहों को प्रभावित किया था।

नजीब एबीवीपी से कथित तौर पर जुड़े कुछ छात्रों से झगड़े के बाद पिछले साल 15 अक्टूबर को जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल से लापता हो गए थे। हाई कोर्ट ने 16 मई को मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

अदालत ने नजीब की मां से कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है और वह धैर्य रखें। इसने कहा कि सीबीआई जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फरेंसिक जांच में तेजी लाए। अदालत ने मामले को 27 फरवरी को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर