ऐपशहर

हवा के सुस्त होने पर स्मॉग ने दिल्ली को घेरा, जनवरी में तीसरी बार गंभीर स्तर पर पहुंचा है प्रदूषण

दिल्लीवालों को जनवरी में भी साफ हवा नहीं मिली। प्रदूषण का स्तर कभी खराब तो कभी गंभीर बना रहा। जनवरी में तीन दिन ऐसे रहे जब AQI 400 के ऊपर रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को हवाएं कम होने की वजह से रविवार को धूल की परत नजर आई।

Edited byसरोज सिंह | नवभारत टाइम्स 23 Jan 2023, 10:30 am
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः रविवार सुबह जैसे ही लोग सो कर उठे तो बाहर देखने पर चारों तरफ स्मॉग की एक परत नजर आई। प्रदूषण की वजह से कई लोगों ने बाहर जाने की प्लानिंग टाल दी। ये वह लोग थे, जिन्हें प्रदूषण से परेशानी होती है। प्रदूषण का न कोई पूर्वानुमान था और न ही संभावना दिख रही थी। ऐसे में बारिश की चर्चाओं के बीच अचानक बढ़े प्रदूषण से लोग हैरान और परेशान रहे।
नवभारतटाइम्स.कॉम FOGGY1-PTI-(1)
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण (फोटोः PTI)


मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम से ही हवाएं सुस्त हो गई थीं। यह रविवार दोपहर करीब दो बजे तक सुस्त बनी रहीं। इसी वजह से प्रदूषण में एकाएक इजाफा हुआ और यह गंभीर स्तर पर पहुंच गया। हालांकि शनिवार को प्रदूषण खराब स्तर पर था। हवाओं ने गति पकड़ी है तो फिर इसमें कमी आने की संभवना है। राजधानी में जो इलाके गंभीर स्तर पर रहे उनमें शादीपुर का एक्यूआई 434, एनएसआईटी द्वारका का 419, आईटीओ का 438, सीरीफोर्ट का 408, आर के पुरम का 437, पंजाबी बाग का 428, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का 427, नेहरू नगर का 413, सेक्टर-8 द्वारका का 444, पटपड़गंज का 418, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का 401, अशोक विहार का 407, सोनिया विहार का 403, जहांगीरपुरी का 425, रोहिणी का 423, विवेक विहार का 409, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम का 411, नरेला का 410, फेज-2 ओखला का 407, वजीरपुर का 435, पूसा का 411, आनंद विहार का 427 और बुराड़ी का 408 रहा।
बारिश लाएगी साफ हवा, 10 दिनों तक दिल्लीवालों को मिलेगा साफ हवा में सांस लेने का मौका
आईआईटीएम पुणे के अनुसार 22 जनवरी को प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया, लेकिन अब यह वापस सुधरने लगा है। 23 जनवरी यानी आज यह एक बार फिर कम होकर खराब स्थिति में पहुंच सकता है। 24 जनवरी के यह बेहद खराब और 25 जनवरी को खराब स्तर पर रहेगा।

इस साल जनवरी में कब-कब गंभीर हुआ AQI
  • 22 जनवरी - 407
  • 10 जनवरी - 407
  • 9 जनवरी - 434
लेखक के बारे में
सरोज सिंह
सरोज सिंह नवभारटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट एडिटर हैं. 20 साल से पत्रकारिता में हैं और इनकी विशेषज्ञता ऑनलाइन मीडिया में है। लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जुड़ी खबरों में इनकी रुचि है और ये फ़ीचर टीम को लीड कर चुकी हैं. फिलहाल यह न्यूज टीम का हिस्सा हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर