ऐपशहर

कोरोना गाइडलाइंस के पालन को किया जाएगा सुनिश्चित

सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए एंट्री गेट पर मार्किंग की जाएगी, ताकि लोग एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर खड़े रहें और उसी मार्किंग के साथ-साथ आगे बढ़ते जाएं। लोगों को उनके बैठने की जगह तक पहुंचने में मदद करने के लिए कंट्रोलिंग ऑफिसर और उनके सहयोगी गेट पर मौजूद रहेंगे।

Navbharat Times 12 Aug 2020, 11:26 am
विस, नई दिल्लीः कोरोना को देखते हुए इस साल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के दौरान कई सावधानियां भी बरती जाएंगी। पुलिस के मुताबिक, केवल आमंत्रित लोग ही आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे। सभी अतिथियों को आयोजन के दौरान पूरे समय कोरोना से जुड़ी गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम REDFORT
लाल किले पर 15 अगस्त की तैयारी


अगर किसी निमंत्रित व्यक्ति को स्वतंत्रता दिवस से पिछले दो हफ्ते के दौरान कोरोना के लक्षण नजर आए हों और उन्होंने अभी तक टेस्ट नहीं कराया हो या उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हो, तो वे लाल किले पर ना पहुंचें। सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए एंट्री गेट पर मार्किंग की जाएगी, ताकि लोग एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर खड़े रहें और उसी मार्किंग के साथ-साथ आगे बढ़ते जाएं। लोगों को उनके बैठने की जगह तक पहुंचने में मदद करने के लिए कंट्रोलिंग ऑफिसर और उनके सहयोगी गेट पर मौजूद रहेंगे।

फंक्शन खत्म होने के बाद लोगों को तब तक अपनी सीटों पर ही बैठे रहना होगा, जब तक कंट्रोलिंग ऑफिसर उन्हें एग्जिट गेट की तरफ जाने के लिए नहीं कहते हैं। बिना मास्क लगाए किसी को भी आयोजन में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आयोजन के दौरान भी लोगों को मास्क लगाए रखना होगा। हाथों को साफ रखने के लिए सैनिटाइजर भी मुहैया कराया जाएगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर