ऐपशहर

Delhi News: बसों में सवारी के साथ अधिकारी भी करेंगे सफर, केजरीवाल सरकार का निर्देश

राष्टीय राजधानी दिल्ली में अब बसों में आम आदमी के अलावा डीटीसी के अधिकारी भी सफर करते दिखेंगे। दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को सप्ताह में एक बार बस यात्रा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ उसकी स्थिति और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर प्रतिक्रिया देने का भी निर्देश दिया गया है।

dam | Edited byउत्कर्ष गहरवार | भाषा 25 May 2022, 9:36 pm
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और परिवहन विभाग के ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के सभी अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अनिवार्य रूप से बस में यात्रा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ उसकी स्थिति और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर प्रतिक्रिया देने का भी निर्देश दिया गया है। दिल्ली के परिवहन विभाग ने बुधवार को एक परिपत्र जारी करके यह आदेश दिए। परिवहन विभाग ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित 7,000 से अधिक बसों का बेड़ा है और अब दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों के बेड़े में लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को भी जोड़ा जा रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi buses and kailash gehlot
दिल्ली की बसें और कैलाश गहलोत


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने ट्वीट किया, ‘बोर्डरूम से बसों तक! हमारे द्वारा खुद को प्रतिक्रिया देकर लगातार सुधार करने का कोई मुकाबला नहीं है। डीटीसी और परिवहन विभाग के सभी ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ अधिकारी बसों में सफर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अब अनिवार्य रूप से सप्ताह में एक बार सार्वजनिक बस में यात्रा करेंगे।'


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नई इलेक्ट्रिक बसों में बुधवार को सफर किया और लोगों के अनुभव भी जाने। कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नई इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों के अनुभवों को जानने के लिए आज इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों के साथ सफ़र किया और उनसे बातचीत की। इलेक्ट्रिक बस में यात्रा करते हुए सभी बहुत खुश और उत्साहित दिखें। यात्रियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद किया।


दिल्ली के परिवहन विभाग का यह परिपत्र ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 150 इलेक्ट्रिक बसों (150 Electric Buses)को हरी झंडी दिखाकर राजधानी की बसों के बेड़े में शामिल किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि दिल्ली में अगले साल तक ऐसी और दो हजार बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर