ऐपशहर

पीएम मोदी के जन्मदिन पर LG देंगे दिल्लीवासियों को 350 करोड़ रुपये का तोहफा, जानें क्यों है खास

PM Modi Birthday: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पीएम मोदी के जन्मदिन पर द्वारका में इंटीग्रेटिड स्पोर्ट्स एरीना’ की आधारशिला रखेंगे। द्वारका सेक्टर 19 बी में 51 एकड़ में फैला होगा जिसे जनवरी 2026 तक तैयार किया जायेगा और इसका खर्चा 350 करोड़ रूपये आयेगा।

dam | Edited byउत्कर्ष गहरवार | भाषा 16 Sep 2022, 9:22 pm
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर दिल्ली में भी कुछ खास होने वाला है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारका में ‘इंटीग्रेटिड स्पोर्ट्स एरीना’ की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकट कम फुटबॉल स्टेडियम भी शामिल है। आपको बता दें कि पीएम मोदी अभी SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने उजबेकिस्तान के समरकंद में हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम pm modi birthday
पीएम मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल


कितने रुपये की लागत से बना है स्पोर्ट्स एरीना
उपराज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह एरीना द्वारका सेक्टर 19 बी में 51 एकड़ में फैला होगा जिसे जनवरी 2026 तक तैयार किया जायेगा और इसका खर्चा 350 करोड़ रूपये आयेगा।‘सेवा दिवस’ के मौके पर कई अन्य पहल भी लांच की जायेगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी हर साल अपना जन्मदिन सेवा दिवस के तौर पर मनाती है। इसके अलावा भी एलजी वीके सक्सेना कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जन्मदिन पर पीएम मोदी का कार्यक्रम भी जान लीजिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह मध्य प्रदेश के श्योपुर जाएंगे जहां वह नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।इसके बाद वह श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूह के एक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे और उसे संबोधित भी करेंगे।अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 40 लाख छात्र शामिल होंगे। इसी दिन शाम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति के तहत एक समग्र कार्ययोजना जारी करेंगे जिसमें लॉजिस्टिक लागत घटाने और रोजगार बढ़ाने पर जोर रहेगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर