ऐपशहर

Delhi Metro after Lockdown : दिल्ली मेट्रो ने ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर भी दोबारा शुरू की ट्रेन सर्विस, देखें तस्वीरें

दिल्ली मेट्रो ने 171 दिनों के बाद ब्लू लाइन - द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली और पिंक लाइन - मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू कर दी है। इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों में से नौ - राजौरी गार्डन, दिल्ली हाट INA, मयूर विहार फेज-I, कड़कड़डूमा, राजीव चौक, यमुना बैंक, ISBT आनंद विहार, आजादपुर और सिकंदरपुर पर मेट्रो सर्विस शुरू हो चुकी है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Sep 2020, 3:30 pm
इनके अलावा, रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा (गाजियाबाद), ग्रीन लाइन कीर्ति नगर / इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) और वायलेट लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक सेवाएं 10 सितंबर से फिर से शुरू होंगी। आइए देखें पिंक लाइन और ब्लू लाइन की कुछ तस्वीरें...
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi metro resumes services on blue line and pink line some attractive pics here
Delhi Metro after Lockdown : दिल्ली मेट्रो ने ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर भी दोबारा शुरू की ट्रेन सर्विस, देखें तस्वीरें


सैनिटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन

अभी दो शिफ्ट में सर्विस

नोएडा इलेक्ट्रिनिक सिटी

राजीव चौक

राजौरी गार्डन का दृश्य

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर