ऐपशहर

दिल्ली में मलेरिया से पहली मौत, डेंगू से गई 2 और लोगों की जान

MCD की तरफ से बुधवार को जारी रिपोर्ट में मलेरिया से एक मौत और डेंगू से 2 अन्य मौत की पुष्टि की गई है। दिल्ली में मलेरिया से यह पहली मौत है। बता दें पिछले छह सालों में दिल्ली में मलेरिया से यह दूसरी मौत है। इससे पहले साल 2020 में एक मरीज की मौत मलेरिया से हुई थी।

Edited byसरोज सिंह | नवभारत टाइम्स 6 Jan 2023, 2:10 pm
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली में मच्छर अभी भी जानलेवा बने हुए हैं। भले ही पहले की तरह डेंगू खतरनाक नहीं दिख रहा है, लेकिन साल-2022 में भी दिल्ली में डेंगू की वजह से 9 मरीजों की जान चली गई और अब एक मरीज की मलेरिया से भी मौत की पुष्टि की गई है। बुधवार को एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट में मलेरिया से एक मौत और डेंगू से 2 अन्य मौत की पुष्टि की गई है। दिल्ली में मलेरिया से यह पहली मौत है। पिछले छह सालों में दिल्ली में मलेरिया से यह दूसरी मौत है। इससे पहले साल 2020 में एक मरीज की मौत मलेरिया से हुई थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम Malaria News
मलेरिया


China Covid Scare: चीन की 40 फीसदी आबादी हुई कोरोना पॉजिटिव, अभी और बढ़ेगी तबाही, आने वाले दिन पड़ेंगे भारी!
मलेरिया से बीते साल 15 मई को एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत हुई थी। मरीज की उम्र 36 साल बताई गई है, जिसकी मौत की पुष्टि अब की गई है। वहीं, अक्टूबर में डेंगू से 11 साल के बच्चे की मौत प्राइवेट अस्पताल में हुई। वहीं 16 साल के एक अन्य बच्चे की मौत सरकारी अस्पताल में 14 नवंबर को हुई थी।

बुधवार को एमसीडी ने 31 दिसंबर तक का डेटा साझा किया है। दिसंबर में दिल्ली में मलेरिया के 27 मामले और अब तक कुल 263 मामले आए हैं, जो साल-2021 के 167 से काफी ज्यादा हैं। वहीं दिसंबर में डेंगू के 874 मामले आए, जिसमें पिछले हफ्ते 108 मामले आए हैं। जहां तक डेंगू की बात है तो साल-2021 में दिल्ली में 9613 मामले आए थे और 23 मरीजों की जान गई थी, जबकि 2022 में 4469 मामले और 9 मरीजों की मौत हुई है।
लेखक के बारे में
सरोज सिंह
सरोज सिंह नवभारटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट एडिटर हैं. 20 साल से पत्रकारिता में हैं और इनकी विशेषज्ञता ऑनलाइन मीडिया में है। लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जुड़ी खबरों में इनकी रुचि है और ये फ़ीचर टीम को लीड कर चुकी हैं. फिलहाल यह न्यूज टीम का हिस्सा हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर