ऐपशहर

Delhi News: मंजूरी के बाद भी रात 3 बजे तक रेस्तरां नहीं खोल पा रहे दिल्ली के कारोबारी, कारोबारी उप-राज्यपाल और पुलिस कमिश्नर से करेंगे मुलाकात

Delhi Excise Policy News: दिल्ली के रेस्तरा कारोबारी एक अजीब स्थिति में फंसे हुए हैं। तड़के 3 बजे तक रेस्टोरेंट खोलने की मंजूरी के बाद भी वो तड़के तस रेस्तरां नहीं खोल पा रहे हैं। इस मामले में कारोबारी उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

Authored byप्रशांत सोनी | Edited byसत्यकाम अभिषेक | नवभारत टाइम्स 9 May 2022, 10:24 am
नई दिल्ली: दिल्ली के रेस्टोरेंट कारोबारी एक अजीब स्थिति में फंस गए हैं। दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तहत रात को 3 बजे तक रेस्टोरेंट खुले रखने की मंजूरी तो दे दी है। नई पॉलिसी के तहत उनसे बढ़ी हुई एक्साइज फीस पिछले साल से ही वसूलना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद रेस्टोरेंट रात में 1 बजे तक ही खुल पा रहे हैं। कारण यह है कि एक तरफ दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं, तो दूसरी तरफ इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है और विपक्ष इसका जमकर विरोध कर रहा है। ऐसे में रेस्टोरेंट कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब उनकी सारी उम्मीदें दो लोगों पर टिक गई हैं। एक तो हैं दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal), जो पहले ही नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी दे चुके हैं और दूसरे हैं पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana), जिनकी मंजूरी मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस का लाइसेंसिंग विभाग नए नियमों के तहत लाइसेंस जारी करेगा और रेस्टोरेंट्स को रात में 3 बजे तक खोलने की अनुमति देगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi restaurant news
दिल्ली के रेस्तरा मालिक मुसीबत में फंसे


गौरतलब है कि पॉलिसी 17 नवंबर 2021 को ही लागू हो गई थी, इसलिए एक्साइज विभाग के अफसर नया फीस स्ट्रक्चर भी तभी से लागू मानकर ज्यादा फीस मांग रहे थे, लेकिन कोविड के कारण हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने मार्च तक के लिए राहत दे दी थी। देर रात रेस्टोरेंट खोलने में आ रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए अब नैशनल रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के मेंबर्स और पदाधिकारियों ने एलजी और पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए समय मांगा है, ताकि उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नई पॉलिसी को जल्द से जल्द लागू करवाने में मदद की अपील कर सकें। रेस्टोरेंट कारोबारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एक्साइज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के भी लगातार संपर्क में हैं और उनसे भी इस मामले पर स्थिति को और स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। NRAI के एक प्रतिनिधि ने बताया कि दिक्कत यह है कि सरकार ने नई पॉलिसी के तहत रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन अभी तक इस संबंध में अलग से कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। इस कारण एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

हालांकि, नई एक्साइज पॉलिसी में पहले से ही इसका प्रावधान किया जा चुका है कि रेस्टोरेंट रात में 3 बजे तक खोले जा सकेंगे और उसी का हवाला देते हुए एक्साइज विभाग ने नए फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से फीस लेनी भी शुरू कर दी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और अन्य सिविक एजेंसियों से रेस्टोरेंट को रात में 3 बजे तक खोलने की छूट नहीं मिली है, जिसकी वजह से रेस्टोरेंट कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेस्टोरेंट कारोबारियों को इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर 31 मई तक इस मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्हें फिर से नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि उसके बाद 1 जून से फिर एक्साइज लाइसेंस के रिन्यूअल का समय आ जाएगा और उन्हें फिर से नए फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से 6 महीने की बढ़ी हुई फीस देनी पड़ेगी। यही वजह है कि रेस्टोरेंट कारोबारी जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं, ताकि वे देर रात तक अपना कारोबार चला सकें।

एनआरएआई की मैनेजिंग कमिटी के मेंबर संदीप गोयल ने कहा है कि हम इस संबंध में दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच के अधिकारियों को पहले ही सूचित कर चुके हैं, लेकिन जब तक एलजी या पुलिस कमिश्नर की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिलेगा, तब तक रेस्टोरेंट को रात में 3 बजे तक खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। यही वजह है कि हम इस मुद्दे को लेकर एलजी और पुलिस कमिश्नर से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उनसे यह अपील कर सकें कि हमें नए नियमों के तहत रात में 3 बजे तक रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति दें।
लेखक के बारे में
प्रशांत सोनी
प्रशांत सोनी, नवभारत टाइम्स, दिल्ली में वरिष्ठ संवाददाता हैं। वह 2006 से संस्थान से जुड़े हुए हैं। वह दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक, मेट्रो, डीटीसी, ऑटो-टैक्सी आद\u200cि से जुड़े मुद्दों को कवर करते हैं। स्पीड न्यूज़ में वह इन विषयों से जुड़ी खबर संक्षेप में आपसे शेयर करेंगे। यदि आपके पास इन विषयों से जुड़ी कोई सूचना हो तो उनसे इस ईमेल अड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है - \nprsoni@ gmail.com... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर