ऐपशहर

दिल्ली में डेंगू से इस साल अब तक 15 लोगों ने गंवाई जान, 2016 के बाद सबसे ज्‍यादा

राजधानी में इस साल अब तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे छह और लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ डेंगू के कुल केस बढ़कर 8,900 से ज्‍यादा हो गए हैं।

Edited byअमित शुक्‍ला | भाषा 6 Dec 2021, 7:39 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम dengue

दिल्ली में छह और लोगों की डेंगू से मौत हो जाने के साथ मच्छरों से फैलने वाले इस रोग से राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हुई है। नगर निकाय की एक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई। साथ ही डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,900 से अधिक पहुंच गई है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से दर्ज डेंगू से मौत की आधिकारिक संख्या नौ थी। इन नौ मृतकों में तीन साल की एक बच्ची और एक लड़का भी शामिल है।

डेंगू को फैलने से न रोक पाने पर MCD को पड़ी फटकार, कोर्ट ने कहा- प्रशासन पूरी तरह लकवाग्रस्त

नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम में चार दिसंबर तक डेंगू के कुल 8,975 मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई है।

Delhi Dengue News: एक हफ्ते भर में डेंगू के 1148 नए मामले आए, पिछले साल के मुकाबले डेंगू के केस ज्यादा

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में डेंगू के 1072, 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726, 2016 में 4431 मामले आए थे।

इसमें बताया गया है कि शहर में 2015 में यह संख्या 10,600 के आंकड़े को पार कर गई थी, जो राष्ट्रीय राजधानी में 1999 के बाद से इस रोग का सबसे बड़ा प्रकोप था। वहीं, 2016 के बाद से इस साल डेंगू से सर्वाधिक मौत हुई है। साल 2016 में इस रोग से होने वाली मौत की आधिकारिक संख्या 10 थी।
लेखक के बारे में
अमित शुक्‍ला
पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर