ऐपशहर

बुजुर्ग कैदियों की हर दिन की जा रही है जांच

जेल प्रशासन का कहना है कि ऐसा नहीं है कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों में बंद केवल बुजुर्ग कैदियों की देखभाल को ही प्राथमिकता दी जा रही है। बल्कि अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Navbharat Times 8 Jul 2020, 2:48 pm
विस, नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद बुजुर्ग कैदियों की हर दिन स्वास्थ्य जांच की जा रही है। तमाम कैदियों से कह दिया गया है कि अगर उन्हें जरा सी भी कोई तकलीफ महसूस होती है। वह तुरंत इसकी जानकारी जेल स्टाफ को दें। अभी तक जेल में दो बुजुर्ग कैदियों की मौत हुई है। दोनों की मौत कोरोना होने की वजह से हुई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम elderly prisoners are being investigated every day
बुजुर्ग कैदियों की हर दिन की जा रही है जांच


जेल प्रशासन का कहना है कि मौजूदा समय में जेल में 65 और इससे अधिक की उम्र वाले 100 से अधिक कैदी बंद हैं। इनमें 60 साल से 65 साल की उम्र वालों का अभी ब्योरा लिया जा रहा है कि इस उम्र वाले कितने कैदी जेल में बंद हैं। इन तमाम बुजुर्ग कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए हर दिन जांच की जा रही है। इसमें इनका बुखार, जुकाम और खांसी आदि जैसी शिकायतों के बारे में भी पूछा जा रहा है।

जेल प्रशासन का कहना है कि ऐसा नहीं है कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों में बंद केवल बुजुर्ग कैदियों की देखभाल को ही प्राथमिकता दी जा रही है। बल्कि अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन बुजुर्ग कैदियों में वायरस अटैक का खतरा अधिक हो सकता है। इस लिहाज से उनके स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर