ऐपशहर

दिवाली मिलन उत्सव में प्लास्टिक मुक्त भारत की झलक

एनबीटी, नई दिल्लीसमाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा शनिवार औप रविवार को दिल्ली के पीतमपुरा टीवी टावर के सामने आयोजित दिवाली मिलन उत्सव में ...

खालिद अमीन | Navbharat Times 21 Oct 2019, 8:00 am

एनबीटी, नई दिल्ली

समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा शनिवार औप रविवार को दिल्ली के पीतमपुरा टीवी टावर के सामने आयोजित दिवाली मिलन उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत की झलक देखने मिली। प्रधानमंत्री की अपील के अनुसरण में संस्था द्वारा दस हजार कपड़े के थैले बांटे जा रहे हैं।

संस्था चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता एवं प्रधान रमेश कनोड़िया व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेले में आए सभी अतिथियों एवं संस्था सदस्यों को कपड़े के थैले प्रदान किए गये। मेला के मुख्य संयोजक राम अवतार शाह ने बताया कि मेले में पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट, आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम, फैशन-शो एवं 150 से अधिक स्टॉल बिक्री की वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि यह दिल्ली के सबसे बड़े मेलों में से है। उप प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश निमंत्रण पत्र द्वारा किया गया है लेकिन मोबाइल पर निमंत्रण पत्र को दिखाकर भी मेले में प्रवेश करने का इंतजाम है। मेला का राकेश मिश्रा, सत्य भूषण जैन सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अवलोकन किया।

मेले में पंडित हरबंस एवं पुष्पेंद्र गोयल के निर्देशन में राजस्थानी लोक डांस की शानदार प्रस्तुति जुड़ी। कार्यक्रम की विशेषता रामलीला एवं भगवान राम का राज्याभिषेक रहा। मेले में बांके बिहारी जी,खांटूश्याम जी एवं कल्कि अवतार की सुन्दर झाकियां जन आकर्षण का केन्द्र रहीं, वहीं कई देशी-विदेशी मोडल्स कलाकारों की डमी विभिन्न रूपों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

लेखक के बारे में
खालिद अमीन

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर