ऐपशहर

जयपुर और गुवाहाटी के IIMC एलुम्नाई मीट में शिक्षक और ब्यूरोक्रेट्स का सम्मान

IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के राजस्थान और पूर्वोत्तर चैप्टर का सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 जयपुर और गुवाहाटी में संपन्न हुआ जिसमें दोनों इलाकों के IIMC एलुम्नाई बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे। इस साल के मिलन कार्यक्रम का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता मीट के साथ होगा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Apr 2017, 6:36 pm
जयपुर/ गुवाहाटी
नवभारतटाइम्स.कॉम iimc alumni association annual meet in jaipur guwahati
जयपुर और गुवाहाटी के IIMC एलुम्नाई मीट में शिक्षक और ब्यूरोक्रेट्स का सम्मान

IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के राजस्थान और पूर्वोत्तर चैप्टर का सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 जयपुर और गुवाहाटी में संपन्न हुआ जिसमें दोनों इलाकों के IIMC एलुम्नाई बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे।

राजस्थान चैप्टर के IIMC एलुम्नाई मीट में कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत प्रो. शालिनी जोशी को चैप्टर अध्यक्ष अमृता मौर्या ने सम्मानित किया। जयपुर मीट में चैप्टर का पुनर्गठन भी किया गया। नई कमिटी में अमृता मौर्या अध्यक्ष, नलिन कुमार उपाध्यक्ष, सचिन सैनी महासचिव, माधव शर्मा संगठन सचिव, सुमित भगासरा कोषाध्यक्ष चुने गए।

राजस्थान चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष अनुराग वाजपेई और प्रो. शालिनी जोशी को चैप्टर का संरक्षक चुना गया है। चैप्टर की कार्यकारिणी में विवेक जडॉन, रतन सिंह शेखावत, किरण किंडो, रविकांत शर्मा, अंकित ढाका, विनय सुल्तान, योगेश पाराशर, मोहर सिंह मीणा समेत 10 लोग चुने गए हैं।


गुवाहाटी में आयोजित IIMC एलुम्नाई मीट में एलुम्नाई एसोसिएशन के पूर्वोत्तर चैप्टर अध्यक्ष समुद्रगुप्त कश्यप और महासचिव टेरेसा रहमान ने कैंपस वाले ब्यूरोक्रेट्स थीम के तहत असम पुलिस सर्विस के नुमल महट्टा और असम सिविल सर्विस की डिन चेंगफा को सम्मानित किया।

जयपुर और गुवाहाटी मीट के साथ ही इस साल IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के 12 में से 9 सालाना मीट पूरे हो चुके हैं। 19 फरवरी को दिल्ली स्थित IIMC मुख्यालय से एलुम्नाई मीट की शुरुआत हुई थी जिसका इस साल का थीम कैंपस वाले टीचर्स है।

IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन का अगला एलुम्नाई मीट अब 16 अप्रैल को रांची और हैदराबाद में आयोजित होगा जहां झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रह रहे IIMC के पूर्व छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इस साल के मिलन कार्यक्रम का समापन 23 अप्रैल को कोलकाता मीट के साथ होगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर