ऐपशहर

Delhi Corona News : दिल्ली में आज 17 हजार से कम केस आएंगे, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मामले घटे तो पाबंदियों में ढील पर करेंगे विचार

Delhi Corona Update : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि हमारे यहां आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है।

भाषा 16 Jan 2022, 3:01 pm

हाइलाइट्स

  • स्वास्थ्य मंत्री बोले- ICMR की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की हो रही जांच
  • सत्येंद्र जैन ने कहा- बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं
  • बोले- अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या स्थिर है, संक्रमण दर में आएगी कमी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में आज कोरोना के 17 हजार मामले आ सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को दिल्ली में कोविड-19 की कथित ‘कम’ जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनकी जांच करने की जरूरत है उनकी जांच की जा रही है।
बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं
केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है। साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तबतक जांच कराने की जरूरत नहीं है जबतक उन्हें कोई सहरूगण्ता नहीं है या उनकी उम्र 60 साल से अधिक नहीं है।


गुरुवार को आए थे 28 हजार से अधिक केस
जैन ने कहा कि नए दिशानिर्देश सोच विचार कर तैयार किए गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 67,624 नमूनों की जांच की गई जबकि बृहस्पतिवार को 79,578 नमूनों की जांच की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल 28,867 नए मामले आए थे जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। शहर में बुधवार को 98,832 नमूनों की जांच की गई थी।


आज आ सकते हैं 17 हजार केस
जैन ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में रविवार को करीब 17 हजार नए मामले आने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या स्थिर है और कोविड-19 संक्रमण दर भी कम होगी। दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का असर कोविड-19 के प्रसार पर हुआ है। हम पाबंदियों की समीक्षा करने से पहले तीन-चार दिन स्थिति की निगरानी करेंगे।’


15 हजार से कम केस आने पर पांबदियों में ढील पर विचार
जैन ने शनिवार को कहा था कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 20,718 नए मामले और 30 मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि संक्रमण की दर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर