ऐपशहर

मेट्रो का स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन भी होगा रिचार्ज

अब एमेजॉन-पे के जरिए भी यात्री अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगू सिंह और एमेजॉन-पे के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस सुविधा की शुरुआत की।

नवभारत टाइम्स 1 Apr 2021, 11:23 am
विस, नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने एमेजॉन-पे के साथ एक समझौता किया है। अब एमेजॉन-पे के जरिए भी यात्री अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगू सिंह और एमेजॉन-पे के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस सुविधा की शुरुआत की।
नवभारतटाइम्स.कॉम Delhi-Metro-Recharge
सांकेतिक तस्‍वीर


मेट्रो में कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर कट रहे चालान
सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियो को एमेजॉन शॉपिंग ऐप में जाकर एमेजॉन-पे टैब पर जाकर 'मेट्रो रिचार्ज' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यात्री रिचार्ज के लिए 100 रुपये से 2000 रुपये तक के बीच रकम का चयन कर सकते हैं। ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद यात्रियों को किसी भी मेट्रो स्टेशन पर जाकर वहां कस्टमर केयर सेंटर के बाहर लगी ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन (एवीएम) पर जाकर अपना मेट्रो कार्ड टैप करना होगा और अपने कार्ड में रीचार्ज की गई शेष राशि को जोड़ने के लिए 'टॉप-अप' का चयन करना होगा।

दिल्ली मेट्रो में अब पहले की तरह हर स्टेशन से टोकन लेकर भी कर सकेंगे सफर
इसके बाद यह धनराशि उनके मेट्रो कार्ड में जुड़ जाएगी और टॉप-अप की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस मौके पर डॉ. मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएमआरसी द्वारा यह पहल की जा रही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर