ऐपशहर

NDMC को तीन महीने से नहीं मिल रहे डॉक्टर, दूसरी बार फिर निकाला विज्ञापन

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के लिए डॉक्टरों का अकाल सा पड़ गया है। जहां NDMC अपने अस्पतालों को ऑनलाइन करने में जुटी पड़ी है। वहीं, इन अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों की लंबे समय से कमी चली आ रही है। आलम यह है कि 2 बार विज्ञापन निकालने पर भी परिषद को रेजिडेंट नहीं मिल पा रहे।

परीक्षित निर्भय | सांध्य टाइम्स 20 Oct 2016, 1:18 pm
नईदिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम ndmc could not found doctors for hospitals
NDMC को तीन महीने से नहीं मिल रहे डॉक्टर, दूसरी बार फिर निकाला विज्ञापन


नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के लिए डॉक्टरों का अकाल सा पड़ गया है। एक ओर जहां NDMC अपने अस्पतालों को ऑनलाइन करने में जुटी पड़ी है। वहीं, इन अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों की लंबे समय से कमी चली आ रही है। आलम यह है कि तीन महीने में दो बार विज्ञापन निकालने पर भी परिषद को जूनियर और सीनियर स्तर के रेजिडेंट नहीं मिल पा रहे।

परिषद ने एक बार फिर अपने अस्पतालों के लिए 13 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। सूत्रों की मानें तो NDMC के अस्पतालों में डॉक्टर दिलचस्पी नहीं ले रहे। इसका बड़ा कारण दिल्ली के अन्य सरकारी अस्पताल हैं। जहां डेढ़ वर्ष से डॉक्टरों की कमी है। दिल्ली सरकार ने कुछ ही समय पहले डॉक्टरों की भर्तियां निकाली हैं।

ऐसे में एमबीबीएस स्टूडेंट NDMC की वजह दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नौकरी करना ज्यादा बेहतर मानते हैं। वहीं, इस मामले में NDMC के स्वास्थ्य विभाग भी चुप्पी साधे है। एक अधिकारी ने कहा कि परिषद अपनी ओर से बेहतर कार्य कर रही है। डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए दूसरी बार विज्ञापन निकाला है। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं पर भी विभाग कार्य कर रहा है। ऐसे में एनडीएमसी को समय रहते डॉक्टर क्यों नहीं मिल पा रहे? इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर