ऐपशहर

अब हेल्पलाइन के जरिए भोजन की समस्या दूर करेगी बीजेपी

लॉकडाउन बढ़ाने के बाद बीजेपी ने लोगों की भोजन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ...

सुनील डोगरा | Navbharat Times 17 Apr 2020, 8:00 am

विस, नई दिल्ली: लॉकडाउन बढ़ाने के बाद बीजेपी ने लोगों की भोजन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में #feedtheneedy कार्यक्रम के तहत बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता रोज हजारों लाखों जरूरतमंद लोगों तक तैयार भोजन और राशन का सामान पहुंचाने में लगे हुए हैं। तिवारी ने गुरुवार को यह नया हेल्पलाइन नंबर 9625799844 जारी करते हुए बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भोजन की समस्या को लेकर इस नंबर पर कॉल या मेसेज करके हमें सूचित कर सकता है। संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने भी सैकड़ों सफाई कर्मचारियों का आभार जताते हुए उनका सम्मान किया। फीड द नीडी कार्यक्रम के संयोजक और प्रदेश के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर सामूहिक रसोई बनाई गई है।

लेखक के बारे में
सुनील डोगरा

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर