ऐपशहर

अब डेबिट कार्ड से करें मेट्रो का सफर

मंगलवार को DMRC चीफ डॉ. मंगू सिंह ने लाल किला मेट्रो स्टेशन पर इस सिस्टम को लॉन्च किया। लाल किला मेट्रो स्टेशन के टोकन वेंडिंग मशीन को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से कनेक्ट किया है।

नवभारत टाइम्स 21 Jun 2017, 11:30 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम metro

DMRC ने टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को कैशलेस सिस्टम से कनेक्ट कर दिया है। पहली बार देश में मेट्रो टोकन और रिचार्ज को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कनेक्ट किया गया है। अभी यह सुविधा केवल लाल किला मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है। कुछ दिनों में आईटीओ से कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन के सभी स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी और साल के अंत तक मेट्रो के सभी स्टेशन कैशलेस हो जाएंगे।

मंगलवार को DMRC चीफ डॉ. मंगू सिंह ने लाल किला मेट्रो स्टेशन पर इस सिस्टम को लॉन्च किया। लाल किला मेट्रो स्टेशन के टोकन वेंडिंग मशीन को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से कनेक्ट किया है। DMRC के प्रवक्ता ने बताया, 'इस साल के अंत तक लगभग 400 टोकन वेन्डिंग मशीनें या रीचार्ज कार्ड टर्मिनल DMRC नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर लग जाएंगे। अगले साल तक ऐसी और 500 मशीनें फेस 3 समेत अन्य स्थानों पर लगा दी जाएंगी।'

DMRC चीफ का कहना है कि इससे लोगों का मेट्रो का सफर बेहतर हो जाएगा। इससे लोगों को जल्दी टिकट मिल जाया करेगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर