ऐपशहर

पीसी जैन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के पूर्व प्रिंसिपल डॉ पी सी...

Navbharat Times 13 Sep 2017, 8:00 am

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. पी. सी. जैन शिक्षा के क्षेत्र में जाना- माना नाम हैं। टीचिंग की फील्ड में 43 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले डॉ. जैन अक्टूबर 2014 में एसआरसीसी के प्रिंसिपल पद से रिटायर हुए थे और उसके बाद वे शिक्षा के जुड़े अलग- अलग प्रोजेक्ट में भाग ले रहे हैं। डा. जैन ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और उसके बाद डीयू से पीएचडी की डिग्री हासिल की। डॉ. जैन ने एसआरसीसी में प्रिंसिपल पद पर रहते हुए शैक्षणिक सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने कॉलेज की बेहतरी के लिए लिए जाने वाले फैसलों में टीचर्स, कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को शामिल किया। क्लासरूम टीचिंग में नए- नए प्रयोग किए।

कोट

स्कूलों-कॉलेजों में फैसले लेने वाली मैनेजमेंट में पैरंट्स की भागीदारी बहुत जरूरी है। शिक्षा को केवल व्यापार के नजरिए से नहीं देखा जा सकता। जब निर्णय प्रक्रिया में पैरंट्स भी शामिल होंगे तो फिर संस्थान की कमियों को आसानी से दूर किया जा सकता है। पैरंट्स स्कूल या कॉलेज पर दबाव बनाएंगे कि कमियों को दूर किया जाए। - डॉ. पीसी जैन, पूर्व प्रिंसिपल, SRCC

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर