ऐपशहर

लॉकडाउन-3 में कुछ छूट मिलते ही लोग सड़कों पर निकल पड़े

नए नियमों के तहत मिली छूट के चलते पुलिस के लिए ऐसे लोगों की पहचान करके उन्हें पकड़ना या एक्शन लेना मुश्किल हो रहा था। इस वजह से सड़कों पर कई दिनों बाद भीड़ नजर आई और लंबे समय बाद गाड़ियों के हॉर्न सुनाई दिए।

प्रशांत सोनी | Navbharat Times 5 May 2020, 9:49 am
नई दिल्लीः देशभर में 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के पूरे 40 दिनों बाद सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही सोमवार को कुछ चीजों की छूट भी मिली, जिसका फायदा उठाते हुए लोग सड़कों पर निकल पड़े। हालांकि कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर दिल्ली को रेड जोन में रखा गया है, लेकिन सरकार ने रेड जोन में भी कुछ नए कामों को शुरू करने की अनुमति दी है। इसके तहत कोर सेक्टर के अलावा निजी क्षेत्र के अन्य दफ्तरों को भी खोलने और उनमें 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम road1
लॉकडाउन-3 में छूट मिलते ही सड़कों पर निकले लोग


साथ ही कुछ खास तरह के कामों से जुड़ी फैक्ट्रियों, शराब की दुकानों को खोलने जैसे अन्य कामों को शुरू किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने प्लंबर, इलेक्ट्रिशन, मेड, लॉड्री जैसे सेल्फ इम्प्लॉइड लोगों को भी काम करने की छूट दी है। ऐसे में सड़कों पर इसका असर देखने को मिला। कई लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर बाहर भी निकले।

नए नियमों के तहत मिली छूट के चलते पुलिस के लिए ऐसे लोगों की पहचान करके उन्हें पकड़ना या एक्शन लेना मुश्किल हो रहा था। इस वजह से सड़कों पर कई दिनों बाद भीड़ नजर आई और लंबे समय बाद गाड़ियों के हॉर्न सुनाई दिए। हालांकि सड़कों पर कई जगह पुलिस पिकेट लगाकर आने-जाने वालों के आई कार्ड भी चेक कर रही थी।

यूपी और हरियाणा पुलिस की सख्ती पहले जैसी
दिल्ली की बॉर्डर पर यूपी और हरियाणा पुलिस की सख्ती पहले जैसी ही नजर आई। नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद बॉर्डर पर ज्यादातर लोगों को पुलिस ने लौटा दिया। वहीं गाजियाबाद से सटी गाजीपुर बॉर्डर पर हालात जरूर थोड़े बदले हुए नजर आए और यहां पुलिस ने लोगों के साथ ज्यादा रोक-टोक नहीं की।
लेखक के बारे में
प्रशांत सोनी
प्रशांत सोनी, नवभारत टाइम्स, दिल्ली में वरिष्ठ संवाददाता हैं। वह 2006 से संस्थान से जुड़े हुए हैं। वह दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक, मेट्रो, डीटीसी, ऑटो-टैक्सी आद\u200cि से जुड़े मुद्दों को कवर करते हैं। स्पीड न्यूज़ में वह इन विषयों से जुड़ी खबर संक्षेप में आपसे शेयर करेंगे। यदि आपके पास इन विषयों से जुड़ी कोई सूचना हो तो उनसे इस ईमेल अड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है - \nprsoni@ gmail.com... और पढ़ें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर