ऐपशहर

Delhi Unlock News: बाजारों-रेस्ट्रॉन्ट्स में कम भीड़, सड़कों पर भारी ट्रैफिक, जानिए आज कैसा रहा दिल्ली का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने बाद सोमवार को रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल गए। इसके अलावा बाजारों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। जानिए सोमवार को कैसा रहा दिल्ली का हाल...

भाषा 14 Jun 2021, 8:29 pm
नई दिल्ली
दिल्ली में सोमवार से कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में और छूट लागू हो गई है। दिल्ली में करीब 2 महीने बाद बाजार पूरी तरह से खुल गए। इसके अलावा रेस्ट्रॉन्ट्स भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल गए। प्राइवेट ऑफिस, बाजार आदि खुलने की वजह से दिल्ली की सड़कों पर एकबार काफी ट्रैफिक दिखा।

दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल के अंदर खुला एक रेस्ट्रॉन्ट

कई रेस्तराओं में इस दौरान साफ-सफाई की गयी और वे कल से लोगों को सेवा मुहैया कराएंगे। वहीं, कुछ रेस्तरां खुल गए लेकिन ग्राहकों की संख्या काफी कम दिखी। रेस्तरां प्रबंधकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। दिल्ली में 17 अप्रैल से रेस्तराओं में खाने की सुविधाओं पर रोक लगा दी गई थी। उसी समय कोविड के प्रसार पर काबू के लिए शहर में पहला सप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया गया था। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं, लेकिन वे अपने ग्राहकों को शराब नहीं परोस सकते क्योंकि रेस्तराओं में बार अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

सरोजिनीनगर मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे लोग


इसके अलावा दिल्ली के बाजारों में भी रौनक लौटती दिखी। सरोजिनी नगर मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोग जुटने लगे हैं। हालांकि आम दिनों के मुकाबले भीड़ थोड़ी कम दिखी। कोरोना के मामलों में कमी बरकरार रहने पर आने वाले दिनों में खरीदारों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।

सदर बाजार में सोमवार को जुटी भीड़


वहीं दिल्ली की मशहूर थोक मंडी सदर बाजार में सोमवार को भीड़ दिखी। सदर बाजार में काफी लोग खरीदारी करते दिखे, हालांकि यहां भी आम दिनों के मुकाबले भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन अगले कुछ दिनों में बाजार आने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

आईटी इलाके में लगा ट्रैफिक जाम (ANI)

कोरोना नियमों में छूट का असर दिल्ली में सड़कों पर भी देखने को मिला। लॉकडाउन के दौरान खाली रहने वाली दिल्ली की सड़कों पर आज काफी भीड़ दिखी। शाम को ऑफिस आवर खत्म होते ही दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई। दिल्ली के आईटीओ इलाके में रोड पर शाम में काफी ट्रैफिक जाम दिखा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर