ऐपशहर

बच्चियों को बंधक बनाने के मामले में आज स्कूल पहुंचेगी बाल आयोग की कमिटी

राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बच्चियों को बंधक बनाने के मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि इस गंभीर घटना की जांच की जाएगी। यह भी कहा गया है कि दोषी पाए जाने पर ऐक्शन लिया जाएगा। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस घटना पर दो मेंबर की जांच कमिटी बना दी है

नवभारत टाइम्स 11 Jul 2018, 1:59 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम rabia-child

राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में बच्चियों को बंधक बनाने के मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि इस गंभीर घटना की जांच की जाएगी। यह भी कहा गया है कि दोषी पाए जाने पर ऐक्शन लिया जाएगा। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस घटना पर दो मेंबर की जांच कमिटी बना दी है, जो बुधवार सुबह स्कूल की जांच करेगी। वहीं, स्कूल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. नाहिद आर. उस्मानी ने बात करने से इनकार कर दिया।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मेंबर अनुराग कुंडु ने बताया, 'बुधवार सुबह ही हमारी टीम स्कूल पहुंचेगी और जांच करेगी। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। घटना सही पाई गई, तो जांच की रिपोर्ट के आधार पर आयोग स्कूल पर सख्त ऐक्शन लेगा।' वहीं, स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. नाहिद आर. उस्मानी ने इस घटना पर बात करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, इस बारे में अभी बात नहीं कर सकतीं, स्कूल बुधवार को ही बात करेगा।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर