ऐपशहर

डीयू के 3 टॉप मैनेजमेंट कोर्स! इस बार सीटें ज्यादा

तीनों मैनेजमेंट कोर्स के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAT) होगा। 12वीं के नंबर को 35% वेटेज और एंट्रेंस के स्कोर को 65% मिलेंगे। एंट्रेंस की तारीख नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कोविड के हालात को देखते हुए ऐलान करेगी।

Authored byकात्यायनी उप्रेती | Navbharat Times 1 Jul 2020, 12:04 pm
नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने 11 अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए एंट्रेंस एग्जाम रखेगा और अगर परफॉर्मेंस अच्छी रही, तो क्लास 12 का कम स्कोर आपके आड़े नहीं आएगा। एंट्रेंस पर आधारित कोर्सोँ में तीन मैनेजमेंट प्रोग्राम ऐसे हैं, जिनके लिए 20 से 25 हजार स्टूडेंट्स की ऐप्लिकेशन मिलती हैं। इस साल 15% ईडब्ल्यूएस कोटा आने के बाद इस साल सीटें भी बढ़ रही हैं। तीनों प्रफेशनल प्रोग्राम में प्लेसमेंट के भी अच्छे चांस है। तीनों के लिए 4 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई (du.ac.in) किया जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Admission


मैनेजमेंट के तीन कोर्स हैं - बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर्स ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनैंस एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीए-एफआईए) और बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स (बीबीई)। तीनों ही फैकल्टी ऑफ अप्लाइड सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटिज मैनेजमेंट चलाती है। 12वीं में कम से कम 60%, 12वीं में मैथ्स और इंग्लिश बेस्ट फोर में शामिल करना होगा। इन तीनों कोर्स के लिए 1450 से ऊपर सीटें हैं।

NTA जारी करेगा शेड्यूल
तीनों मैनेजमेंट कोर्स के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAT) होगा। 12वीं के नंबर को 35% वेटेज और एंट्रेंस के स्कोर को 65% मिलेंगे। एंट्रेंस की तारीख नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कोविड के हालात को देखते हुए ऐलान करेगी। 20 शहरों में कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन टेस्ट होंगे। 2 घंटे के टेस्ट में जनरल इंग्लिश, क्वॉनटिटेटिव ऐबिलिटी, रीजनिंग, ऐनालिटिकल ऐबिलिटी, बिजनेस और जनरल अवेयरनेस के सवालों को पूछा जाएगा।

बीएमएस और बीबीए एफआईए शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज के टॉप कोर्स हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पूनम वर्मा बताती हैं, डेटा साइंस, बिजनेस रिसर्च, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, कंसल्टिंग जैसी फील्ड में इस कोर्स की अहमियत है। हम जॉब, इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट के लिए क्वालिटी स्टूडेंट्स तैयार करते हैं। गूगल, ब्लैक रॉक, जेएलएल, मैक किंसे नॉलेज सेंटर, नाइट फ्रैंक जैसी बड़ी कंपनियां हमारे स्टूडेंट्स को लेती हैं। इस बार ऐवरेज 7.09 लाख पैकेज और सबसे ज्यादा 18 लाख रुपये सालाना पैकेज पर स्टूडेंट्स को लिया गया।

बीएमएस: बिजनेस फंडे को कवर करता यह कोर्स 9 कॉलेजों में आर्यभट्ट कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, केशव महाविद्यालय, रामलाल आनंद कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ ऐप्लाइड साइंसेज फॉर वुमन, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में है।

बीबीई: इकनॉमिक्स और मैनेजमेंट के सिद्धांतों को बिजनेस की दुनिया में लागू करने के तरीके इस कोर्स का बेस है। आर्यभट्ट कॉलेज, डॉ बीआर आंबेडकर कॉलेज, गार्गी कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में यह चलता है।

बीबीए-एफआईए: बतौर मैनेजमेंट प्रोफेशनल करियर बनाते वक्त ही इन्वेस्टमेंट स्किल्स को निखारने के लिए यह कोर्स है। ये प्रोग्राम दो कॉलेजों शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ ऐप्लाइड साइंसेज में ही है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर