ऐपशहर

SOL: यूजी कोर्सेज के लिए 1.2 लाख रजिस्ट्रेशन, मगर फीस दी सिर्फ 42.5% ने

एसओएल प्रशासन का कहना है कि कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी डेट 30 नवंबर है और इसी दिन तक फीस ली जाएगी। इस बार यह डेट नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि पहले से ही सेशन लेट हो चुका है। प्रशासन ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि फीस देकर वे अपना एडमिशन पक्का करें।

Authored byकात्यायनी उप्रेती | Navbharat Times 26 Nov 2020, 9:52 am
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में 51 हजार स्टूडेंट्स के एडमिशन हो चुके हैं। अकैडमिक सेशन 2020-21 के लिए एसओएल के इन पांच अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए 1 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, मगर 51 हजार स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स ने ही फीस देकर अपना एडमिशन पक्का किया है। इनमें 44.86% लड़कियां हैं और 55.14% लड़के। एसओएल प्रशासन का कहना है कि कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी डेट 30 नवंबर है और इसी दिन तक फीस ली जाएगी। इस बार यह डेट नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि पहले से ही सेशन लेट हो चुका है। प्रशासन ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि फीस देकर वे अपना एडमिशन पक्का करें।
नवभारतटाइम्स.कॉम SOL
SOL दिल्ली यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)


कोविड और यूजीसी से देरी से नए सेशन को लेकर मंजूरी मिलने की वजह से इस साल डीयू के एसओएल का अकैडमिक सेशन लेट शुरू हुआ है। पिछले साल एसओएल में 1.41 लाख स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था। इस हिसाब से इस साल काफी कम रिस्पॉन्स मिला है। प्रशासन इसकी वजह रजिस्ट्रेशन के लिए कम वक्त भी मानता है। 9 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हुआ था और लास्ट डेट 30 नवंबर रखी गई।

एसओएल के ओएसडी डॉ उमा शंकर पांडे कहते हैं, इस बार कोविड 19 को देखते हुए हमने लेट फीस रखकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का प्रावधान नहीं रखा है। कई स्टूडेंट्स ने अभी फीस नहीं दी है। फीस दिए बिना उनका एडमिशन नहीं होगा, इसलिए 30 नवंबर तक सभी फीस जरूर भर दें। हम 15 दिसंबर के आसपास नए सेशन की ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर देंगे। सिलेबस पर आधारित वीडियो लेक्चर, रिकॉर्डेड लेक्चर और स्टडी मटीरियल पहले से वेबसाइट में है। इन स्टूडेंट्स के एग्जाम अगले साल मार्च में होने हैं इसलिए सेशन शुरू करने के लिए अब हमारे पास वक्त नहीं है, इसलिए डेट बढ़ाने में मुश्किल होगी।

एसओएल में अब तक बीए प्रोग्राम में सबसे ज्यादा एडमिशन हुए हैं। बुधवार शाम तक 28,280 स्टूडेंट्स ने इस कोर्स में एडमिशन ले चुके थे। बीकॉम प्रोग्राम में 10,803 स्टूडेंट्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में 6,152 स्टूडेंट्स, बीकॉम ऑनर्स में 3,952 स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। सबसे कम रिस्पॉन्स इंग्लिश ऑनर्स को मिला है। बुधवार तक सिर्फ 1772 स्टूडेंट्स ने अपनी फीस भरकर एडमिशन पक्का किया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर