ऐपशहर

ट्रैफिक हवलदार ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई महिला इंस्पेक्टर की जान

कोरोना की चपेट में आने के बाद अब ठीक हो चुके दिल्ली पुलिस के एक कोरोना वॉरियर ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना पीड़ित एक साथी पुलिसकर्मी की जान ...

Navbharat Times 18 Jun 2020, 12:03 pm
विस, नई दिल्ली: कोरोना की चपेट में आने के बाद अब ठीक हो चुके दिल्ली पुलिस के एक कोरोना वॉरियर ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना पीड़ित एक साथी पुलिसकर्मी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने हवलदार विपिन को एक प्रशस्ति पत्र भी सौंपा और उनके द्वारा किए गए काम की तारीफ की।
नवभारतटाइम्स.कॉम PLASMA donation


पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीमापुरी सर्कल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विपिन जब इससे पहले संसद मार्ग ट्रैफिक सर्कल में तैनात थे, उसी दौरान फील्ड ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आ गए और 3कोरोना की तेज रफ्तार, जानें कहां कितने मरीज0 अप्रैल को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें साहिबाबाद के ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर ठीक होने के बाद 13 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया।

हालांकि उसके बाद भी डॉक्टर की सलाह पर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन करना पड़ा। इस दौरान वह गाजियाबाद के वैशाली इलाके में स्थित अपने घर में ही रहे और पूरी तरह ठीक होने के बाद 27 मई को ड्यूटी जॉइन कर ली। दो दिन पहले ही उनका तबादला सीमापुरी सर्कल में किया गया था।

इस बीच कोरोना की चपेट में आई दिल्ली पुलिस की एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जो एम्स में भर्ती थीं। उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने 13 तारीख को हेड कॉन्स्टेबल विपिन से संपर्क कर उन्हें बताया कि महिला पुलिस इंस्पेक्टर का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है, जो रेयर ब्लड ग्रुप है। लेकिन संयोग से विपिन का ब्लड ग्रुप भी ओ नेगेटिव ही था, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उनसे कहा कि अगर वह प्लाज्मा डोनेट कर सकें, तो महिला पुलिस इंस्पेक्टर की जान बच सकती है। विपिन तुरंत इसके लिए तैयार हो गए, जबकि वह खुद उस वक्त तक कमजोरी महसूस कर रहे थे। मगर अपनी परवाह किए बिना वह दूसरे मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए और प्लाज्मा डोनेट किया, जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर की हालत में काफी सुधार आया।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर